कोलंबिया के शहर में आगजनी, 5 की मौत

Edited By Ashish panwar,Updated: 18 Jan, 2020 11:37 PM

usa colombia  jamundi car drags

कोलंबिया के सुदूर शहर में पांच लोगों की हत्‍या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इससे कोलंबिया का वह संघर्ष सामने आ गया है जिसके तहत उन ग्रामीण क्षेत्रों में शांति बरकरार रखने की कोशिशें जारी हैं जहां ड्रग तस्‍करी से जुड़े आतंकियों की गतिविधि सक्रिय...

इंटरनेशनल डेस्कः कोलंबिया के सुदूर शहर में पांच लोगों की हत्‍या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इससे कोलंबिया का वह संघर्ष सामने आ गया है जिसके तहत उन ग्रामीण क्षेत्रों में शांति बरकरार रखने की कोशिशें जारी हैं जहां ड्रग तस्‍करी से जुड़े आतंकियों की गतिविधि सक्रिय है। दक्षिण पश्‍चिम कोलंबिया के जामुंडी में कल रात पांच लोगों की हत्‍या के साथ दो वाहनों को जला दिया गया। पिछले एक साल के दौरान यह तीसरे जनसंहार की घटना है। यह मामला कोलंबिया के सुदूर शहर का है। अधिकारियों के अनुसार, गोलियों से छलनी दो शव एक वाहन के अंदर मिले वहीं अन्‍य तीन को सड़कों पर बरामद किया गया।

 

 

उल्‍लेखनीय है कि कोलंबिया ने देश के दक्षिण-पश्चिम इलाके में जारी ड्रग तस्करी को खत्‍म करने के लिए विशेष सैन्य इकाई का गठन किया है। राष्ट्रपति इवान डुके ने इस बात की जानकारी दी। उन्‍होंने बताया, ‘कोलंबिया में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ इस इकाई का गठन किया गया है।’ उन्‍होंने कहा कि देश में ड्रग तस्‍करी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विश्व में कोकीन का प्रमुख उत्पादक देशों में से एक कोलंबिया है। उनके अनुसार, कोलंबियाई अधिकारियों ने 2019 में 100,000 हेक्टेयर से अधिक मादक पदार्थ के पौधे नष्ट किए गए थे और 434.7 टन कोकीन जब्त किया। कैलि मेट्रोपॉलिटन पुलिस के कमांडर मैनुएल एंटोनियो वास्‍क्‍वेज ने कहा कि मामले की जांच कर रहे अधिकारियों का मानना है कि आतंकियों के साथ झड़प के दौरान ये खूनखराबा हुआ। कुल 230 सैनिकों को इस एरिया में तैनात कर दिया गया है। वास्‍क्‍वेज ने बताया, ‘हम यहां स्‍थानीय लोगों की सुरक्षा के लिए हैं।’ स्‍थानीय अधिकारियों ने देश की सरकार से बढ़िया सड़क, सुरक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य व शिक्षा जैसी आधारभूत सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की है। जारी आंकड़ों के अनुसार यहां 1,000 हेक्‍टेयर  में अवैध अनाज उपजाई जाती है। पिछले साल जनवरी में जामुंडी के कृषक परिवार के चार सदस्‍यों ने केले जैसे फसल उगाए थे जिनकी हत्‍या कर दी गई।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!