40 मिनट में हुआ एक ग्राम की मछली का आप्रेशन, मालिक ने 9000 रुपए खर्च कर बचाई जान (तस्वीरें वायरल)

Edited By Tanuja,Updated: 22 Sep, 2019 12:01 PM

vets remove tumour from tiny fish in first ever uk surgery

इंग्लैंड के वेट्स वेटरनरी हॉस्पिटल की डाक्टर और एक ग्राम की मछली इन दिनों सोशल मीडिया पर सेंसेशन...

लंदनः इंग्लैंड के वेट्स वेटरनरी हॉस्पिटल की डाक्टर और एक ग्राम की मछली इन दिनों सोशल मीडिया पर सेंसेशन बनी हुई हैं। ब्रिस्टल स्थित इस वेटरनरी हॉस्पिटल में सोन्या माइल्स नामक की डाक्टर ने मोली प्रजाति की एक ग्राम की गोल्ड फिश की सफल सर्जरी कर दुनिया को हैरान कर दिया है।

PunjabKesari

मछली के पेट में ट्यूमर हो गया था जिसे 40 मिनट के ऑपरेशन के बाद हटा दिया गया। इसके साथ गोल्ड फिश यूके (यूनाइटेड किंगडम) में सर्जरी कराने वाली सबसे छोटी मरीज बन गई है। गोल्ड फिश से उसके मालिक के लगाव के कारण ही 89 रुपए की मछली के ऑपरेशन पर 8912 रुपए खर्च हुए। अस्पताल इससे पहले गिरगिट, छिपकली, सांप और मगरमच्छ जैसे जीवों का ऑपरेशन कर चुका है । सोन्या माइल्स ने बताया, गोल्ड फिश के मालिक को उसके पड़ोसी ने कुछ हफ्तों पहले इसे गिफ्ट किया था।

PunjabKesari

कुछ दिनों के बाद से फिश के पेट के निचले हिस्से में गांठ जैसा उभार दिखने लगा था। इसके बाद गोल्ड फिश के मालिक ने अस्पताल में सर्जरी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया।सोन्या ने बताया, यह सबसे छोटा प्राणी था,जिसे हम अस्पताल में इलाज के लिए देख रहे थे। गोल्ड फिश का वजन ही 0.03 औंस (एक ग्राम) था। हम मुश्किल से उसका वजन कर पाए। इसके बाद उसके इमरजेंसी ऑपरेशन की तैयारी की, जो 40 मिनट चला। सोन्या माइल्स ने बताया, "हमने सर्जरी से पहले मछली को एक कंटेनर में डाल दिया।

PunjabKesari

जब मछली शांत हुई, तब उसे ऑपरेशन वाली जगह पर लाए। मछली के आसपास का कुछ हिस्सा गीला रहे इसका इंतजाम किया। इसके बाद मुंह की नली से ट्यूमर को हटाकर बाहर निकाला। ऑपरेशन के बाद मछली के पेट के हिस्से को वाटर प्रूफ पेस्ट से बंद कर दिया। कुछ देर मछली को फिर से ऑक्सीजन युक्त ताजे पानी में डाल दिया। सर्जरी के दिन ही उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।"
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!