कोरोना महामारी के साथ-साथ कई तरह की अफवाहें भी सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही हैं। इनसे बचाव करना बेहद जरूरी है क्योंकि इन अफवाहों की वजह से न सिर्फ अपने परिवार बल्कि पूरे देश को एक नई मुसीबत में डाल सकते ...
इंटरनेशनल डेस्कः कोरोना महामारी के साथ-साथ कई तरह की अफवाहें भी सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही हैं। इनसे बचाव करना बेहद जरूरी है क्योंकि इन अफवाहों की वजह से न सिर्फ अपने परिवार बल्कि पूरे देश को एक नई मुसीबत में डाल सकते हैं।
हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया है कि 15 अप्रैल तक देश में 50 हजार लोगों की कोरोना से मौत होगी। इस वीडियो को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने फर्जी करार किया है। डब्ल्यूएचओ के क्षेत्रीय कार्यालय ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा है कि यह वीडियो फर्जी है और उसने इस तरह की कोई चेतावनी जारी नहीं की है।
वीडियो में कहा, भारत में अगले 72 से 108 घंटे अहम
डब्ल्यूएचो और स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि 15 अप्रैल तक कोविड-19 से 50 हजार मौत होने का दावा फर्जी है। इस वीडियो में यहां तक दावा किया है कि भारत में आने वाले 72 से 108 घंटे काफी अहम हैं। वीडियो में डब्ल्यूएचओ और आईसीएमआर का हवाला दिया है। वायरल वीडियो में यह भी कहा गया है कि भारत जल्द ही सामुदायिक संक्रमण के तीसरे चरण में पहुंच सकता है।
कड़ी सुरक्षा के बीच बांदा जेल पहुंचा मुख्तार अंसारी, बैरक नंबर 15 होगा नया ठिकाना
NEXT STORY