पाकिस्तान की Hot टिक-टॉक स्टार की दुबई इवेंट में बेइज्जती, पड़ी लातें (Video Viral)

Edited By Tanuja,Updated: 19 Dec, 2019 12:48 PM

video pakistani tiktok star hareem shah harassed in dubai

पाकिस्तान की एक खूबसूरत व Hot टिक-टॉक स्टार दुबई में अपनी बेइज्जती करवाने कारण चर्चा में है। हरीम शाह दुबई में एक इवेंट के दौरान भीड़ द्वारा उत्पीड़न का शिकार हो गईं...

दुबई/पेशावरः पाकिस्तान की एक खूबसूरत  व Hot  टिक-टॉक स्टार दुबई में अपनी बेइज्जती करवाने कारण चर्चा में है। हरीम शाह दुबई में एक इवेंट के दौरान भीड़ द्वारा उत्पीड़न का शिकार हो गईं। खुद हरीन ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए अपना दुख बयां किया है। वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स जहां उनके साथ सहानुभूति जता रहे हैं तो वहीं कुछ इस वीडियो से उनका मजाक बना रहे हैं। दरअसल हाल ही में पाकिस्तानी टिक टॉक स्टार हरीम शाह एक मॉल के कार्यक्रम के लिए दुबई पहुंची। इस दौरान कुछ लोगों ने उनके साथ धक्का मुक्की कर दी।

 

हरीम ने बताया कि 'मैं दुबई के ओसिस मॉल की ओपनिंग पर मेहमान के तौर पर आमंत्रित की गई थी। वहां सैकड़ों पाकिस्तानी युवकों ने मुझे धक्का दिया, गालियां दी और कुछ ने तो मुझे लातें तक मारी। क्या इसी तरह अपनी औरतों के साथ व्यवहार करते हैं आप?' इसके साथ ही एक इंटरव्यू के दौरान हरीम ने कहा, 'इस तरह की घटना कोई भी महिला स्वीकार नहीं करेगी, फिर चाहे वो कोई भी हो। दुख की बात है कि पाकिस्तान में इस तरह की घटनाओं को लेकर कोई भी कानून नहीं है।' सोशल मीडिया पर हरीम का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।बता दें कि इससे पहले भी हाल ही में हरीम उत्पीड़न का शिकार हो चुकी हैं।

 

I was invited as a guest at the opening of Oasis Mall in Dubai. Hundreds of Pakistani men hurled abuses, pushed & some even kicked me. Is this how you treat your women?? pic.twitter.com/1suAULjuMw

— Hareem Shah (@_Hareem_Shah) December 16, 2019

दरअसल एक कार्यक्रम के दौरान भी युवकों ने उन्हें तस्वीर लेने के बहाने घेर लिया था। उस वक्त उन्होंने बताया था कि, 'तस्वीर लेने के बहाने एक युवक ने उनका हाथ पकड़ा और उनके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की, लेकिन वे समय रहते उस व्यक्ति से दूर हो गईं।'गौरतलब है कि हरीम करीबन दो महीने पहले पाकिस्तान के फॉरेन अफेयर्स कमेटी रूम में टिक टॉक वीडियो बनाने के कारण विवादों में आ गईं थीं। इस मुद्दे पर जमकर विवाद हुआ था और सवाल पूछे गए थे कि टिक टॉक वीडियो के लिए उन्हें अनुमति कैसे मिली।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!