ट्रंप के समर्थकों और विरोधियों में टकराव, चले डंडे (देखे वीडियो)

Edited By ,Updated: 06 Mar, 2017 01:02 PM

violent clashes break out at pro trump rally at berkeley park

अमरीका के बर्कले शहर में शनिवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक और विरोधी आपस में भिड़ गए

 बर्कलेः अमरीका के बर्कले शहर में शनिवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक और विरोधी आपस में भिड़ गए। ट्रंप की नीतियों के समर्थन के लिए उनके समर्थक देश भर से एकत्रित हुए थे। इसी दौरान ट्रंप विरोधियों भी इकट्ठे होकर उनका विरोध करने पहुंच गए। इसी दौरान एक पार्क में दोनों पक्षों का टकराव हो गया। दोनों पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे पर डंडे चलाए। इस दौरान ट्रंप समर्थकों ने अपने विरोधियों और पुलिस कर्मियों पर पेपर स्प्रे (मिर्च फव्वारे) का भी इस्तेमाल किया।  

टकराव में एक बुजुर्ग ट्रंप समर्थक को जमीन पर पटक दिया गया जिससे उसके सिर में चोट आई है। ट्रंप समर्थकों ने अमरीका के 50 राज्यों में से 28 में इस तरह की जनसभाओं का आयोजन किया था। इसी दौरान बर्कले में विरोधी भी नारेबाजी करते हुए उनके सामने पहुंच गए। कुछ देर तक मची अफरातफरी के बाद पुलिस ने हालात को नियंत्रित कर लिया। ट्रंप समर्थक संगठन के प्रमुख पीटर बोकिन के मुताबिक विरोधी राष्ट्रपति की नीतियों के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि हम राष्ट्रपति के समर्थन में एकजुटता दिखाएं।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!