पाल्मा आइलैंड पर भूकंप के 22 हजार झटके; फटा ज्वालामुखी, देखें तबाही की तस्वीरें

Edited By Tanuja,Updated: 22 Sep, 2021 01:01 PM

volcano eruption on la palma destroys homes no injuries

स्पेन में रविवार को 85 हजार की आबादी वाले ला पाल्मा आइलैंड पर स्थित कंब्रे विएजा ज्वालामुखी फट पड़ा। इस दौरान 1100 ...

इंटरनेशनल डेस्कः स्पेन में रविवार को  85 हजार की आबादी वाले ला पाल्मा आइलैंड पर स्थित कंब्रे विएजा ज्वालामुखी फट पड़ा।  इस दौरान 1100 डिग्री सेल्सियस तापमान से भी ज्यादा खौलता लावा सैकड़ों फुट तक उड़ता दिखाई दिया और आसमान में धुएं और राख के गुबार छा गए।  ज् स्पेन के नेशनल जियोलॉजी इंस्टिट्यूट के प्रमुख इताहिजा डोमिनगुएज ने बताया कि करीब 50 साल बाद फटे ज्वालामुखी से पहले एक हफ्ते में आइलैंड पर 22 हजार से ज्यादा भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे पहले यह ज्वालामुखी 1971 में फटा था।

PunjabKesari


  वालामुखी के फटने से 100 से ज्यादा घर तबाह हो गए हैं. 5000 लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया है। इनमें 500 विदेशी सैलानी हैं।स्पेन के सिविल गार्ड बल का कहना है कि 10,000 लोगों को निकालना पड़ सकता है।  85,000 की आबादी वाला ला पाल्मा, अफ्रीका के पश्चिमी तट के निकट स्पेन के कैनरी द्वीपसमूह के आठ ज्वालामुखी द्वीपों में से एक है।

PunjabKesari

ज्वालामुखी में विस्फोट के बाद 18-20 मिलियन क्यूबिक लावा बह चुका है। ला पाल्मा के अध्यक्ष मारियानो हेरनानंदेह ने बताया कि लावा बहने से तटों पर स्थित आबादी वाले इलाकों को लेकर चिंता बढ़ गई है। स्पेन के नेशनल जियॉलजी इंस्टिट्यूट के प्रमुख इताहिजा डोमिनगुऐज  के अनुसार ज्वालामुखी फटने की प्रक्रिया कब तक चलती रहेगी यह बताना अभी मुश्किल है, लेकिन पिछली बार यह कई तीन हफ्तों तक होता रहा था।

PunjabKesari

ज्वालामुखी जोखिम रोकथाम योजना की वैज्ञानिक समिति ने कहा कि भूकंप के तेज झटके आ सकते हैं, जिससे इमारतों को नुकसान पहुंच सकता है।  विशेषज्ञों  ने कहा है कि अटलांटिक द्वीप के दक्षिण-पश्चिमी तट के एक हिस्से से पहाड़ों से चट्टानों के नीचे गिरने का अंदेशा है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!