ज्वालामुखी का कहर, देखते ही देखते सारा घर हो गया राख (तस्वीरें)

Edited By Isha,Updated: 12 Jun, 2018 01:38 PM

volcano lava did everything in a few minutes ruined see photos

अमेरिका में ज्वालामुखी से हो रही तबादी रूकने का नाम नहीं ले रही।  इस बार ज्वालामुखी का लावा खिड़की के रास्ते यहां के एक घर में घुसा और पूरा का पूरा घर तबाह कर डाला। ये घर कपोहो बीच

कपोहोः अमेरिका में ज्वालामुखी से हो रही तबादी रूकने का नाम नहीं ले रही।  इस बार ज्वालामुखी का लावा खिड़की के रास्ते यहां के एक घर में घुसा और पूरा का पूरा घर तबाह कर डाला। ये घर कपोहो बीच पर मौजूद उन सैकड़ों घरों में शामिल है, जिसे लावा ने बर्बाद कर दिया। इस पूरी घटना को घर के अंदर सेट किए गए कैमरे से रिकॉर्ड किया गया है।
PunjabKesari
वीडियो देखा गया कैसे लावा पूरी प्रॉपर्टी को अपनी चपेट में लेता है। इसकी जबरदस्त गर्मी ने खिड़कियों, दरवाजों और शीशे को भी पिघला दिया।  धीरे- कर इसने पूरा घर  आग के हवाले हो जाता है।
PunjabKesari
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हफ्ते की शुरुआत में लावा ने हवाई के ईस्टर्न इलाके में घरों को अपनी चपेट में लिया है।  ज्वालामुखी में फूटी 8वीं दरार से पिछले तीन दिनों से लावा निकल रहा है। लावा की ये नदी 10 से 15 फीट ऊंचे इलाकों में पहुंच चुकी है। ये कपोहो बीच से समुद्र में जाकर मिल रही है।
PunjabKesari
अफसरों के मुताबिक, पिछले 39 दिनों में किलुआ का लावा 600 मकानों निगल चुका है। निजी तौर पर डेवलप किए गए वेकेशनलैंड पर करीब 160 मकानों के नामोनिशान मिट चुके हैं। वहीं, कपोहो बीच पर मौजूद 330 घर बर्बाद हो गए। इसके अलावा लेलानी स्टेट्स एरिया में प्रॉपर्टीज को भी नुकसान पहुंचा है। हवाई काउंटी के मेयर हैरी किम ने कहा कि कई दशकों में ज्वालामुखी फटने से हुआ ये अब तक का सबसे बड़ा नुकसान है। बता दें, ज्वालामुखी के चलते बीते पांच हफ्तों में पूरे आइलैंड से 2500 लोग विस्थापित हो चुके हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!