चाहता था जेल से आजाद होना, उससे पहले ही मौत ने घेर लिया रास्ता

Edited By Isha,Updated: 23 May, 2018 05:27 PM

wanted to be free from prison before that the road surrounded by death

हम कई बार कैदीयों के जेल से भागने के किस्से सुने है और कई बार यह चीज सफल भी हो जाती है पर आज हम आपको एक एेसे मामले के बारे में बताने जा रहे जहां आजादी की चाह ने एक कैदी की जान ले ली। ब्राजील के एक 26 साल के सजायाक्ता खूनी ने जेल से भागने के लिए

इंटरनैशनल डेस्कः हम कई बार कैदीयों के जेल से भागने के किस्से सुने है और कई बार यह चीज सफल भी हो जाती है पर आज हम आपको एक एेसे मामले के बारे में बताने जा रहे जहां आजादी की चाह ने एक कैदी की जान ले ली। ब्राजील के एक 26 साल के सजायाक्ता खूनी ने जेल से भागने के लिए 230 फुट लंबी सुरंग खोद डाली। कैदी ने यह सुरंग अपनी जेल की कोठरी के शोचालय के नीचे खोदी। लेकिन सुरंग से भागने की कोशिश करते हुए दम घुटने से उसकी ही खोदी गई सुरंग में उसकी मौत हो गई। 

इवानजेलिस्ता ने सफलतापूर्वक इस सुरंग को उत्तरी ब्राजील में स्थित बोआ विस्ता जेल की चारदीवरी के बाहर तक खोद लिया था।   लेकिन जब उसने इस सुरंग से होकर जेल से फरार होने की कोशिश की और वह जेल से आजाद हो पाता इससे पहले ही ऑक्सीजन की कमी के कारण उसका दम घुटना शुरू हो गया। हालत बिगड़ती देख उसने बाहर निकलने की बजाय जेल की अपनी कोठरी में ही लौटने का निर्णय किया। वह जेल में वापस भी आ गया लेकिन थोड़ी ही देर में उसकी तबीयत बिगड़ी ओर उसकी मौत हो गई। 

कैदी की मौत के बाद ही जेल प्रशासन और पुलिस को उसकी योजना का पता चला। इसके बाद जेल प्रशासन ने उस सुरंग का खोज निकाला। प्रशासन ने इसके बाद इस सुरंग का मुआयना किया, तो पता लगा कि यह एक 230 फुट लंबी सुरंग है। साथ ही इस बात की भी जानकारी मिली कि कैदी इस सुरंग को जमीन के नीचे जेल की मजबूत दीवारों के अलावा इलेक्ट्रिक फेंस को भी पार कर चुका था।  

जेल प्रशासन का मानाना है कि इस सुरंग को बनाने में महीनों का समय लगा होगा। साथ ही इस सुरंग के जेल के चारों ओर फैले जंगल तक पहुंचने में कुछ ही मीटर की दूरी रह गई थी। अधिकारियों को सुरंग की ही लंबाई का एक बिजली की तार भी मिला, जिसके अंत में एक बल्ब लगा हुआ था, जिसका इस्तेमाल संभवत कैदी ने सुरंग खोदते समय किया होगा।  
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!