US में बिगड़े हालात, वाशिंगटन में प्रदर्शनकारियों ने 200 साल पुराने चर्च में लगाई आग

Edited By Tanuja,Updated: 01 Jun, 2020 03:47 PM

washington fire in basement of 200 year old church

अमेरिका के मिनेसोटा में पुलिस हिरासत में अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद भड़की हिंसा व तनाव बढ़ने के बााद पुलिस के खिलाफ जारी ...

वाशिंगटनः अमेरिका के मिनेसोटा में पुलिस हिरासत में अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद भड़की हिंसा व तनाव बढ़ने के बााद पुलिस के खिलाफ जारी प्रदर्शन अब अमेरिका के 40 शहरों में काफी उग्र हो गया, जिसके बाद कर्फ्यू लगाया गया है। रविवार रात को प्रदर्शनकारियों ने व्हाइट हाउस के आसपास कई जगहों में आगजनी की। इस बीच व्हाइट हाउस के नजदीक स्थित 200 साल पुराना ऐतिहासिक सेंट जॉन एपिस्कोपल चर्च को भी प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर आग के हवाले कर दिया। कोलंबिया फायर एंड इमरजेंसी मेडिकल सर्विसेज ने बताया कि आग बुझाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

 

कोरोना वायरस संक्रमण, अश्‍वेत व्‍यक्ति की मौत के बाद कई राज्‍यों में प्रदर्शन और अब चर्च में आग, अमेरिका की मुश्किलें खत्‍म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। इस ऐतिहासिक चर्च के आसपास की वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दीवारों पर प्रदर्शन से संबंधित ग्रैफिटी बनायी गई है। एक अन्य वीडियो में नेशनल गार्ड घर में मौजूद लोगों पर फायरिंग कर रहे हैं और घरों के भीतर आंसू गैस के गोले भी फेंक रहे हैं। गौरतलब है कि सेंट जॉन्स एपिस्कोपल चर्च दुनिया भर में काफी मशहूर है और वाशिंगटन डीसी आने वाले लोगों के लिये आकर्षण का केंद्र रहता है।

 

शुक्रवार को व्हाइट हाउस के पास प्रदर्शनकारियों की भारी भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। एक प्रदर्शनकारी ने कूड़ेदान में आग लगा दी और पुलिस से धक्कामुक्की भी की। इसके बाद मामला इतना बिगड़ गया कि सुरक्षा में तैनात सीक्रेट सर्विस एजेंट्स राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को वाइट हाउस में बने सुरक्षात्मक बंकर में ले गए। न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों के पीछे हटाने में सीक्रेट सर्विस और यूनाइटेड स्टेट्स पार्क पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!