मछली पकड़ने गई महिला के साथ हुई अजीबोगरीब घटना, Viral हुई तस्वीरें

Edited By Tanuja,Updated: 11 Aug, 2019 05:50 PM

washington woman sent to hospital after posing with octopus on face

सोशल मीडिया पर एक महिला के साथ हुए हैरतअंगेज हादसे की खूब चर्चा हो रही है । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक महिला ऑक्टोपस के साथ खेल रही थी और उसे ...

इंटरनेशनल डेस्कः सोशल मीडिया पर एक महिला के साथ हुए हैरतअंगेज हादसे की खूब चर्चा हो रही है । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक महिला ऑक्टोपस के साथ खेल रही थी और उसे अपने मुंह पर रखकर फोटो खिंचवा रही थी। इसी दौरान ऑक्टोपस महिला के मुंह में चला गया, जिसके बाद उनकी हालत गंभीर हो गई। जेमी बिसगलिया नाम की महिला मछुआरों से मिलीं तो उसने एक ऑक्टोपस पकड़ रखा था। ऑक्टोपस को देखने के बाद वो खुद को तस्वीर लेने से रोक नहीं पाई। यह महिला वॉशिंगटन की रहने वाली है।
PunjabKesari
दो अगस्त को वह मछली पकड़ने डर्बी के टैकोमा नैरो में थी और तभी उसे कॉन्टेस्ट के लिए ब्रेव तस्वीर लेने का मौका मिला। महिला ने बताया कि डर्बी में एक फोटो कंपटीशन है, इसलिए वह ऑक्टोपस के साथ फोटो लेने के लिए पागल हो रही थी। साथ ही उन्होंने बताया कि अब उन्हें अपनी गलती का एहसास हो रहा है। महिला ने बताया कि ऑक्टोपस को जैसे ही मुंह पर रखा उसने चोंच को मेरी ठुड्डी में फंसा लिया था और फिर मुंह मरोड़ने लगा, जो काफी दर्दनाक था।


इसके बाद ऑक्टोपस उनके मुंह में चला गया, जिसके कारण लगातार खून बहता रहा। ऑक्टोपस ने महिला को काटने के बाद उसके चेहरे पर जहर इंजेक्ट कर दिया था। ऑक्टोपस के काटने से होने वाले दर्द से अनजान महिला ने दो दिन तक मछली पकड़ना जारी रखी। असहनीय दर्द के कारण उसे अस्पताल भेज दिया गया। महिला ने बताया कि वह अभी असहनीय दर्द से गुजर रही हैं।

PunjabKesari

प्वाइंट डिफेन्स एक्वेरियम के प्रवक्ता ने बताया कि प्रशांत महासागर का लाल ऑक्टोपस का एक छोटा वर्जन है। उनके पास बहुत ही शक्तिशाली चोटियां होती हैं जो खुले केकड़ों, क्लैम और मसल्स को बड़ी ही आसानी से तोड़ सकते हैं। अपने शिकार को पंगु बनाने के ये अपने विष का उपयोग करते हैं। बिसगलिया की किस्मत अच्छी थी कि उसे ज्यादा चोट नहीं पहुंची। उनका कहना है कि इस अनुभव ने उन्हें एक बहुत महत्वपूर्ण सबक सिखाया है। उन्होंने कहा ये गलती वो वापस कभी नहीं दोहराएंगी।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!