चीन में कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक से पहले व्हाट्सएप बाधित

Edited By Punjab Kesari,Updated: 26 Sep, 2017 01:55 PM

whatsapp services disrupted in china before communist party meeting

ऐसा प्रतीत होता है कि अगले माह होने जा रही कम्युनिस्ट पार्टी की कांग्रेस की अहम बैठक के लिए तैयारी कर रहे चीनी अधिकारियों ने सेंसरशिप को कड़े करने के कदम ...

बीजिंग: ऐसा प्रतीत होता है कि अगले माह होने जा रही कम्युनिस्ट पार्टी की कांग्रेस की अहम बैठक के लिए तैयारी कर रहे चीनी अधिकारियों ने सेंसरशिप को कड़े करने के कदम के तहत मैसेजिंग एप ‘व्हाट्सएप’ को बाधित कर दिया है।  


चीन के उपयोगकर्ताओं(यूजर्स)ने हालिया दिनों में फेसबुक की इस सेवा में व्यापक बाधा आने की रिपोर्ट की है। लिखित संदेश, वॉइस कॉल और वीडियो कॉल आज फिर से काम करते प्रतीत हुए, हालांकि एप के जरिए वॉइस संदेश और फोटो अब भी नहीं जा पा रहे हैं।‘व्हाट्सएप’ एक संदेश एन्क्रिप्शन तकनीक है,जिससे चीनी अधिकारी खुश नहीं है क्योंकि वह अपने ‘ग्रेट फायरफॉल’ के जरिए साइबर स्पेस पर निकटता से नजर रखते हैं और उसे प्रतिबंधित करते हैं।


चीन ने इस साल नए कानूनों के तहत अपनी ऑनलाइन निगरानी को और कड़ा किया है। इसमें तकनीकी कंपनियों के देश के अंदर उपयोगकर्ताओं के डेटा स्टोर करने के साथ-साथ अनुमेय सामग्री पर प्रतिबंधों का भी प्रावधान है।फेसबुक और ट्विटर जैसी वेबसाइटों के अलावा बड़ी संख्या में विदेशी मीडिया भी यहां सालों से प्रतिबंधित हैं।  


‘व्हाट्सएप’ में यह समस्या ऐसे समय में आई है जब 18 अगस्त को कम्युनिस्ट पार्टी की कांग्रेस की अहम बैठक के आयोजन की तैयारी चल रही है। इस बैठक में राष्ट्रपति शी चिनफिंग को 18 अक्तूबर को दूसरी बार 5 साल के लिए पार्टी का महासचिव बनाया जा सकता है।चीन ऐसे बड़े समारोह से पहले आम तौर पर निगरानी कड़ी कर देता है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!