जब झूठ बोलने पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री जॉनसन पर भड़क गया शख्स, वीडियो हुआ Viral

Edited By vasudha,Updated: 20 Sep, 2019 11:02 AM

when the man became angry with british prime minister johnson for lying

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि अस्पताल में एक बीमार बच्ची के पिता से बहस के दौरान झूठ बोलने को लेकर वह शर्मिंदा नहीं हैं। बच्ची का क्रोधित पिता उनके समक्ष अपनी शिकायतें रख रहा था...

लंदन: ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि अस्पताल में एक बीमार बच्ची के पिता से बहस के दौरान झूठ बोलने को लेकर वह शर्मिंदा नहीं हैं। बच्ची का क्रोधित पिता उनके समक्ष अपनी शिकायतें रख रहा था। दरअसल जॉनसन लंदन स्थित अस्पताल के दौरे पर थे। वहां पर अपनी बच्ची का इलाज कर रहे एक पिता ने जॉनसन को रोक लिया और स्वास्थ्य क्षेत्र में बजट कटौती की शिकायत करते हुए आरोप लगाया था कि वह केवल मीडिया को दिखाने के लिए वहां आए हैं। 

 

उस दौरान ब्रिटिश प्रधानमंत्री को यह कहते हुए सुना गया कि यहां कोई मीडिया नहीं है जबकि नजदीक ही मीडिया के लोग खड़े थे और पूरे घटनाक्रम को रिकॉर्ड कर रहे थे। बच्ची के पिता ने कैमरों की ओर संकेत करते हुए कहा कि आपका क्या मतलब है कि यहां कोई प्रैस नहीं है, तो ये लोग कौन हैं?

 

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हंगामा शुरू हो गया। कई लोगों ने जॉनसन की झूठ बोलने के लिए आलोचना की। बाद में जॉनसन ने ट्वीट कर कहा कि यह शर्मिंदगी पैदा करने वाली घटना नहीं है, यह उनका काम है। इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप उससे सहमत हैं या नहीं।  

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!