इमरान खान ने शपथ ग्रहण में नहीं बुलाए अपने दोनों बेटे, उठने लगे सवाल

Edited By Tanuja,Updated: 18 Aug, 2018 04:51 PM

why imran s sons not attend his oath ceremony

क्रिकेटर से राजनेता बने  इमरान खान ने 22 साल के लंबे संघर्ष के बाद शनिवार को पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली। उनके शपथ ग्रहण को लेकर पाकिस्तान में जहां उत्सुकता का माहौल था...

इस्लामाबादः क्रिकेटर से राजनेता बने  इमरान खान ने 22 साल के लंबे संघर्ष के बाद शनिवार को पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली। उनके शपथ ग्रहण को लेकर पाकिस्तान में जहां उत्सुकता का माहौल था वहीं चर्चा यह भी थी कि इमरान ने जिंदगी के सं‌भवत: सबसे महत्वपूर्ण पलों में से एक  शपथ ग्रहण समारोह में पहली पत्नी जेमिमा के दोनों बेटों को  आखिर क्यों शामिल नहीं किया। पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इमरान की पार्टी के समर्थक अपने नेता के इस फैसले से मायूस हैं। 
PunjabKesari
पाकिस्तान के अखबार ‘द न्यूज’ ने अपनी रिपोर्ट में साफ कर दिया है कि इमरान के दोनों बेटे शपथ ग्रहण में क्यों नहीं आए? इमरान ने जेमिमा से 1995 में निकाह किया था। दोनों के दो बेटे हैं। बड़े बेटे सुलेमान ईसा का जन्म 1996 और कासिम का तीन साल बाद यानी 1999 में हुआ था। दोनों बेटे इंग्लैंड में रहते हैं और इन दिनों स्कॉटलैंड में छुट्टियां मना रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान की पार्टी के एक समर्थक ने जेमिमा से ट्विटर पर कहा कि पाकिस्तान के लोग अपने प्रधानमंत्री के दोनों बेटों को देखना चाहते हैं।
PunjabKesari
क्या वो पिता के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे? जेमिमा ने इसके जवाब में कहा सुलेमान और कासिम तो शपथ ग्रहण में शामिल होना चाहते थे लेकिन उनके पिता यानी इमरान खान ने उन्हें पाकिस्तान न आने को कह दिया है। खास बात ये है कि जेमिमा ने इस ट्वीट के साथ ही एक असमंजस वाला इमोजी (confused emoji) भी इस्तेमाल किया।

PunjabKesari
अब पाकिस्तान के मीडिया में चर्चा हो रही है कि क्या इमरान ने तीसरी पत्नी बुशरा मानेक को नाराज न करने की वजह से ये फैसला लिया। बता दें कि इमरान की पहली शादी जेमिमा से, दूसरी रेहम खान से और तीसरी बुशरा मानेक से हुई। पहली दो पत्नियों से वो तलाक ले चुके हैं। ये उस ट्विटर संवाद का स्क्रीन शॉट है जो पीटीआई के एक समर्थक और इमरान की पहली पत्नी जेमिमा के बीच हुआ। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!