पति को संतरे के रस में दिया जहर, अब पत्नी काटेगी 20 साल की कैद

Edited By Isha,Updated: 23 Jun, 2018 09:56 AM

wife poisoned in orange juice now wife will spend 20 years in captivity

आस्ट्रेलिया की एक अदालत ने अपने पति को संतरे के रस में जहर मिलाकर देने के जुर्म में भारतीय मूल की एक महिला और उसके पूर्व प्रेमी को 20 साल से अधिक समय की कैद की सजा सुनायी गयी है।

मेलबर्नः आस्ट्रेलिया की एक अदालत ने अपने पति को संतरे के रस में जहर मिलाकर देने के जुर्म में भारतीय मूल की एक महिला और उसके पूर्व प्रेमी को 20 साल से अधिक समय की कैद की सजा सुनायी गयी है।

आस्ट्रेलियाई संवाद समिति एएपी ने खबर दी है कि फरवरी में सोफिया सैम (34) और अरुण कमलासनन (36) को सैम अब्राहम (सोफिया के पति) की हत्या करने का दोषी ठहराया गया था। आस्ट्रेलियाई उच्चतम न्यायालय ने जहरखुरानी साजिश के सूत्रधार समझे जाने वाले अरुण को कल 27 साल और सोफिया को 22 साल की कैद की सजा सुनायी।

अक्तूबर , 2015 में मेलबर्न के एपिंप्ग में अपने घर में सोफिया के पति सैम अब्राहम (33) मृत मिले थे और उनके मुंह से झाग निकल रहा था। प्रारंभ में यह समझा गया कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है। लेकिन अंत्यपरीक्षण से खुलासा हुआ कि जहर के कारण उनकी जान गयी। लंबी जांच के बाद अरुण और सोफिया को आरोपित किया गया और उन पर मुकदमा चला।       

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!