महिला को जान देकर चुकानी पड़ी ऑनलाइन खरीदे सांप की कीमत

Edited By Tanuja,Updated: 24 Jul, 2018 10:35 AM

woman dies after snake bought online bites her

चीन की रहने वाली एक महिला को ऑनलाइन सांप खरीदने की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी। चीन के उत्तरी शांक्सी प्रांत में रहने वाली 21 साल की महिला ने पारंपरिक स्नेक वाइन बनाने के लिए आॅनलाइन शॉपिंग पोर्टल से सांप खरीदा था...

बीजिंगः चीन की रहने वाली एक महिला को ऑनलाइन सांप खरीदने की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी। चीन के उत्तरी शांक्सी प्रांत में रहने वाली 21 साल की महिला ने पारंपरिक स्नेक वाइन बनाने के लिए आॅनलाइन शॉपिंग पोर्टल से सांप खरीदा था लेकिन उसी जहरीले सांप के काटने से महिला की मौत हो गई।   हादसा पिछले मंगलवार को घटित हुआ। चीन की आधिकारिक न्यूज एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक महिला की मौत बैंडेड  करते सांप के द्वारा कई बार काटने के कारण हो गई। 

महिला ने ​ये विषैला सांप ई-कॉमर्स कंपनी जुहानजुहान से खरीदा था। ये चीन के बड़ी ई कॉमर्स कंपनियों में से एक है। इस कंपनी का संचालन इंटरनेट क्षेत्र की बड़ी कंपनी टेंसेंट के द्वारा किया जाता है। कंपनी ने सांप को गुआंगदोंग प्रांत के दक्षिण से खरीदा था  जहां तेज जहर वाले सांप बहुतायत से पाए जाते हैं। सांप की डिलीवरी स्थानीय कुरियर कंपनी ने की थी। कुरियर कंपनी के लोगों ने शिन्हुआ को बताया कि उन्हें नहीं पता था कि बॉक्स में क्या है।  मरने वाली महिला की मां  ने बताया कि उनकी बेटी पारंपरिक औषधीय गुण वाली शराब बनाने की योजना बना रही थी। इस औषधीय शराब को स्नेक वाइन कहा जाता है।

इस वाइन को अल्कोहल के भीतर पूरा सांप डालकर गला देने के बाद बनाया जाता है। इससे बनने वाले मिश्रण के बारे में चीन में मान्यता है कि इससे कई बीमारियां ठीक हो जाती हैं। कई मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि महिला को काटने के बाद सांप जंगल में भाग गया। लेकिन स्थानीय वनकर्मियों ने  बताया कि वह महिला के घर के पास ही बरामद कर लिया गया। चीन में आॅनलाइन प्लेटफॉर्म पर वन्यजीवों का कारोबार करना प्रतिबंधित है। अधिकारी ऐसी किसी भी पोस्ट की सूचना मिलते ही एक्शन लेते हैं। चीन में ई-कॉमर्स का कारोबार बूम पर है। इस प्लेटफॉर्म के बड़े खिलाड़ियों में अलीबाबा का ताओबाओ भी शामिल है। इस प्लेटफॉर्म पर रोजमर्रा की चीजों से लेकर अजीबो-गरीब चीजें तक मिलती हैं।
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!