किम कार्दशियन जैसा फिगर पाना चाहती थी महिला, सर्जरी करवानी पड़ी भारी

Edited By Parminder Kaur,Updated: 14 Nov, 2024 01:16 PM

woman undergoes surgery to get a figure like kim kardashian

किम कार्दशियन जैसा फिगर पाने की ख्वाहिश लगभग हर लड़की रखती है। 27 साल की लुईस ने भी इसी ख्वाहिश को पूरा करने के लिए पिछले साल नवंबर में बट लिफ्ट (BBL) करवाने का फैसला लिया था, लेकिन यह सर्जरी उनकी जान के लिए ही खतरा बन गई। लुईस की हालत इतनी बिगड़ गई...

इंटरनेशनल डेस्क. किम कार्दशियन जैसा फिगर पाने की ख्वाहिश लगभग हर लड़की रखती है। 27 साल की लुईस ने भी इसी ख्वाहिश को पूरा करने के लिए पिछले साल नवंबर में बट लिफ्ट (BBL) करवाने का फैसला लिया था, लेकिन यह सर्जरी उनकी जान के लिए ही खतरा बन गई। लुईस की हालत इतनी बिगड़ गई कि उन्हें सर्जरी करानी पड़ी और कई महीनों तक नर्सों की देखरेख में रहना पड़ा। इस दौरान उनकी ड्रेसिंग हफ्ते में दो बार होती थी, जिसमें उन्हें बहुत तकलीफों का सामना करना पड़ा।

BBL प्रक्रिया से दर्द और इंफेक्शन

लुईस ने अपनी कहानी एक टीवी चैनल पर साझा की। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने BBL (बट लिफ्ट) करवाने का फैसला लिया, तो उन्हें बताया गया था कि यह प्रक्रिया बहुत दर्दनाक नहीं होगी। लेकिन असल में यह काफी दर्दनाक साबित हुई। इंजेक्शन लेने के बाद भी उनका दर्द कम नहीं हुआ और कई घंटों बाद भी उनकी हालत बिगड़ती ही गई। इस दौरान उनका तापमान बढ़ने लगा और उन्हें उल्टियां होने लगीं।

फिलर इंजेक्शन के बाद हुआ इंफेक्शन

चार दिन बाद इंजेक्शन के कारण लुईस बेहोश हो गईं और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया कि लुईस को हवा के बुलबुले वाला इंजेक्शन दिया गया था, जिससे शरीर के उस हिस्से में खून नहीं पहुंच पा रहा था और इंफेक्शन हो गया था। इस स्थिति के बाद लुईस को ऑपरेशन करने के लिए कहा गया। उन्हें यह भी नहीं पता था कि ऑपरेशन के दौरान उनके शरीर के किसी हिस्से को काटा जाएगा।

BBL क्या है?

BBL (Brazilian Butt Lift) एक लोकप्रिय प्रक्रिया है, जिसका उद्देश्य बट को आकार और साइज में बढ़ाना है। यह सर्जिकल या गैर-सर्जिकल दोनों तरीकों से किया जा सकता है। सर्जिकल प्रक्रिया में बट और शरीर के अन्य हिस्सों से अतिरिक्त फैट निकाला जाता है और फिर उसे सिलिकॉन से भरे इंजेक्शन के माध्यम से बट में डाला जाता है। दूसरी प्रक्रिया में केवल बट में फिलर इंजेक्शन डाला जाता है। इस प्रक्रिया का इस्तेमाल होंठों और गालों के आकार को बढ़ाने के लिए भी किया जाता है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!