ब्राजील के आध्यात्मिक गुरु पर यौन शोषण के आरोप

Edited By Tanuja,Updated: 09 Dec, 2018 03:53 PM

women accuse famous brazil spiritual  healer  of sex abuse

ब्राजील में अनेक महिलाओं ने जाने-माने एक स्वयंभू आध्यत्मिक बाबा जोआओ टेक्जीरिआ डि फारिया (76) पर अवसाद तथा अन्य समस्याओं से निजात दिलाने के नाम पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है...

 

रियो डि जिनेरोः ब्राजील में अनेक महिलाओं ने जाने-माने एक स्वयंभू आध्यत्मिक बाबा जोआओ टेक्जीरिआ डि फारिया (76) पर अवसाद तथा अन्य समस्याओं से निजात दिलाने के नाम पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। जोआओ टेक्जीरिआ डि फारिया को ‘जोआओ डि डिअस’ (जोआओ ऑफ गॉड) नाम से भी जाना जाता है। डच कॉरियोग्राफर जाहिरा लीनेके माउस तथा ब्राजील की 9 अन्य महिलाओं ने आरोप लगाए हैं कि बाबा उन्हें मुसीबत से निकालने के नाम पर उनसे अश्लील हरकतें करता था। वह कहता था कि उसकी स्वच्छ ऊर्जा को उन तक पहुंचाने का यही एकमात्र रास्ता है।

जाहिरा को छोड़कर आरोप लगाने वाली अन्य महिलाएं अभी खुलकर सामने नहीं आई हैं। जाहिरा ने ग्लोबो टेलीवीजिन नेटवर्क के एक कार्यक्रम में शुक्रवार रात यह खुलासा किया। उसने बाबा पर बलात्कार का आरोप भी लगाया है। नेटवर्क से संबद्ध ‘ओ ग्लोबो’ न्यूजपेपर ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि उसने 2 अन्य महिलाओं से भी बात की और उन्होंने भी बाबा पर यही आरोप लगाए हैं। इसके बाद आरोप लगाने वाली महिलाओं की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। सभी महिलाओं का कहना है कि ये घटनाएं 2010 से इस साल की शुरुआत तक फारिया के ‘‘स्पिरिचुअल हॉस्पिटल’’ में हुई। यह अस्पताल राजधानी ब्रासीलिया के निकट अबादिआनिया शहर में है।

उधर, ग्लोबो की जी1 न्यूज वेबसाइट ने फारिया की प्रेस र्सिवस की ओर से जारी एक बयान अपनी वेबसाइट पर डाला है। इसमें लिखा है कि उन्होंने पिछले 44 वर्षों में अपनी शक्तियों का इस्तेमाल हजारों लोगों के उपचार के लिए किया है और वह उपचार के दौरान किसी भी प्रकार का अनुचित काम करने के आरोपों को खारिज करते हैं। गौरतलब है कि फारिया की प्रसिद्धि सिर्फ ब्राजील में ही नहीं, बल्कि अमेरिका, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया में भी उसके अनुयायी हैं। अमेरिकी टेलीविजन हस्ती ओप्रा विन्फ्रे ने भी इस स्वयंभू बाबा के कथित चमत्कारों को देखने के लिए 2013 में उससे मुलाकात की थी। कई टेलीविजन चैनलों ने बाबा के उपचार संबंधी दावों की जांच की है और कुछ चैनलों ने उस पर पूर्व में लगे यौन शोषण के आरोपों के मुद्दे को भी उठाया, लेकिन कभी भी इस बाबा पर मुकद्दमा नहीं चलाया गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!