क्रूर प्रथा ‘खतना’ के खिलाफ आवाज उठा रहीं ईराकी महिलाएं

Edited By Tanuja,Updated: 03 Jan, 2019 05:42 PM

women are raising voice against circumcision in iraq

ईराक में महिलाएं अब खतना के खिलाफ आवाज उठा रही हैं। एक कुर्द गांव में भारी ठंड और बारिश के बावजूद एक महिला घर के दरवाजे के बाहर खड़ी है। वह वहां से हिलने को तैयार नहीं है क्योंकि उसे डर है कि उसके जाने के बाद उस घर में रहने वाली महिलाएं अपनी 2...

बगदादः ईराक में महिलाएं अब खतना के खिलाफ आवाज उठा रही हैं। एक कुर्द गांव में भारी ठंड और बारिश के बावजूद एक महिला घर के दरवाजे के बाहर खड़ी है। वह वहां से हिलने को तैयार नहीं है क्योंकि उसे डर है कि उसके जाने के बाद उस घर में रहने वाली महिलाएं अपनी 2 बच्चियों का खतना कर देंगी। ईराक के कुर्द इलाके में महिलाओं और बच्चियों के खतने के खिलाफ जोरदार अभियान चलाने वाली ‘वादी’ एनजीओ. की कार्यकर्ता रसूल कई बच्चियों के लिए देवदूत जैसी हैं।
PunjabKesari
एक वक्त ईराक के कुर्द इलाके में महिलाओं के बीच खतना बहुत सामान्य बात थी लेकिन ‘वादी’ के अभियान ने काफी हद तक इसे लेकर महिलाओं की सोच बदली है और अब पूरे ईराक के मुकाबले कुर्द क्षेत्र में बच्चियों के खतने की संख्या में कमी आई है। रसूल क्षेत्रीय राजधानी अरबिल के पूर्व में स्थित शरबती सगीरा गांव में खतने के खिलाफ जागरूकता फैलाने और इस परंपरा को बंद कराने के लिए 25 बार जा चुकी हैं। ईराक के कुर्द इलाके की बात करें तो इसे महिलाओं के लिए बेहतर माना जाता है, लेकिन यहां भी दशकों से बच्चियों के खतने की परंपरा रही है। यूनिसेफ के अनुसार, 2014 में कुर्द क्षेत्र की करीब 58.5 प्रतिशत महिलाओं का खतना हुआ था।
PunjabKesari
 खतना आमतौर पर पुरूषों का किया जाता है। यह मुस्लिम धर्म में 'पाकी' के नाम पर किया जाता है, जिसे वैज्ञानिकों द्वारा भी इस आधार पर लाभदायक बताया है कि इसके द्वारा कई खतरनाक बीमारियों से बचा जा सकता है। परंतु लड़कियों के खतना एक निश्चित समुदाय में ही प्रचलित है जिसके कई बुरे प्रभाव भी देखें गए हैं जिसके चलते इस पर रोक लगाने की मांग जोर पर है।

PunjabKesari

क्या है स्त्री खतना
यह प्रथा बोहरा  मुस्लिम समुदाय में है जिसमें फीमेल जेनिटल कटिंग बचपन में ही काट दी जाती है। दरअसल वह अंग ही स्त्री की मासिक धर्म और प्रसव पीड़ा को कम करता है। बच्ची के हाथ-पैर कुछ औरतें पकड़तीं हैं और एक औरत चाकू या ब्लेड से उसकी भगनासा (क्लाइटोरल हुड) काट देती है। खून से लथपथ बच्ची महीनों तक दर्द से तड़फती रहती है। कई बार इस से बच्चियों की मौत भी हो जाती है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!