रिहायशी इलाके में 81 साल बाद फटा दूसरे विश्वयुद्ध का महाविनाशक बम, देखें क्या हुआ हाल (Video)

Edited By Tanuja,Updated: 01 Mar, 2021 05:18 PM

ww2 bomb detonated after homes evacuated watch video

ब्रिटेन की राजधानी इंग्लैंड के एक्सेटर शहर में रविवार को दूसरे विश्व युद्ध  का महाविनाशक बम डिफ्यूज करने के लिए सेना ने पूरा शहर  खाली करा लिया। जब बम को रिमोट कंट्रोल के जरिए उड़ाया गया तो ...

लंदन: ब्रिटेन की राजधानी इंग्लैंड के एक्सेटर शहर में रविवार को दूसरे विश्व युद्ध  का महाविनाशक बम डिफ्यूज करने के लिए सेना ने पूरा शहर  खाली करा लिया। जब बम को रिमोट कंट्रोल के जरिए उड़ाया गया तो उसकी धमक इतनी जोरदार थी कि कई किलोमीटर दूर स्थित घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए। रिहायशी इलाके में 900 किलोग्राम के इस बम के मिलने के बाद आसपास के इलाके में सघन तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है। ब्रिटिश सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि इस इलाके में और भी जिंदा बम मिल सकते हैं, जिन्हें अगर समय पर खोजा नहीं गया तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। 

 

बम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बम डिस्पोजल स्क्वाड और पुलिस ने पूरे इलाके को खाली करा लिया था। उन्होंने यूनिवर्सिटी के 1400 छात्रों समेत ग्लेनहॉर्न रोड के क्षेत्र में लगभग 2600 घरों में रहने वाले लोगों को शुक्रवार और शनिवार को इलाके से दूर सुरक्षित जगहों पर जाने के निर्देश दिए गए थे। इस बम को नियंत्रित विस्फोट के जरिए रविवार शाम 6 बजकर 10 मिनट पर डिफ्यूज किया गया। यह धमाका इतना शक्तिशाली था कि इसी गूंज लगभग 10 किलोमीटर दूर तक सुनी गई। 

 

 पुलिस ने लोगों को आदेश दिया है कि अभी उन्हें कई दिनों तक इस इलाके से दूर रहना पड़ सकता है। पूरी तरह से सुरक्षा जांच के बाद ही किसी को भी आने की इजाजत दी जाएगी। इस विस्फोट के कारण आसपास के कई घरों की खिड़कियां और दीवार टूट गए हैं। इससे इन घरों के गिरने का भी खतरा पैदा हो गया है। स्थानीय टीम पूरे इलाके के घरों की मरम्मत के काम मे भी जुटी है।  इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें धमाके के बाद उड़ते मलबे को दिखाया गया है।  

 

शुक्रवार को द्वितीय विश्व युद्ध के जमाने के इस बम को निष्क्रिय करने के दो दिन बाद भी आसपास के निवासियों को उनके घरों को लौटने की इजाजत नहीं दी गई है। पुलिस का कहना है कि सिक्योरिटी ऑडिट करन के बाद ही हम किसी भी व्यक्ति को उस इलाके में जाने देंगे। माना जा रहा है कि इस बम को जर्मनी के हिटलर की नाजी सेना ने ब्रिटेन के एक्सेटर शहर पर गिराया था। इस बम को शुक्रवार को एक्सेटर यूनिवर्सिटी के कंपाउंड में खोजा गया था।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!