सीमा विवाद को लेकर भारत से चिढ़ा चीन, जिनपिंग ने सैनिकों को युद्ध की तैयारी के दिए आदेश

Edited By Tanuja,Updated: 15 Oct, 2020 11:41 AM

xi jinping tells chinese troops to preparing for war

चीन अपनी आक्रामक और विस्तारवादी नीतियों के कारण दुनिया के कई देशों की आंख में खटक रहा है। भारत के साथ सीमा विवाद के अलावा हांगकांग, ...

 बीजिंग: चीन अपनी आक्रामक और विस्तारवादी नीतियों के कारण दुनिया के कई देशों की आंख में खटक रहा है। भारत के साथ सीमा विवाद के अलावा हांगकांग, उइगरों पर अत्याचार , दक्षिण चीन सागर व ताइवान व कोरोना वायरस को लेकर ड्रैगन चारों तरफ से घिरा हुआ है। लेकिन चीन पर शायद इन बगावती सुरों का कोई असर नजर नहीं आ रहा है। दूसरे की जमीन हथियाने वाले चीन के सिर पर फिर खून सवार हो गया है । भारत के साथ सीमा विवाद से चिढ़े  चीनी  राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपनी सेना को युद्ध के लिए तैयार रहने  का आदेश दे दिया है।

PunjabKesari

शी जिनपिंग ने सैन्य अड्डे का किया दौरा
 नचीन के गुआंगडोंग इलाके में एक सैन्य अड्डे के दौरे के दौरान शी जिनपिंग ने सैनिकों को युद्ध के लिए तैयार रहने और हमेशा हाई अलर्ट की स्थिति में रहने के लिए कहा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शी जिनपिंग ने अपने बयान में सैनिकों से कहा, 'आपको अपना दिमाग और पूरी ऊर्जा युद्ध की तैयारी के लिए लगाना चाहिए. साथ ही आपको अपनी ट्रेनिंग में जंग की तैयारी पर फोकस रखना चाहिए। अपनी ट्रेनिंग के मानकों और लड़ाकू क्षमता को बढ़ाएं। '  बता दें कि भारत और चीन के कोर कमांडर स्तर की सोमवार को हुई बैठक में कोई ठोस नतीजा नहीं निकल पाया है, सिवाए इसके कि दोनों देश बातचीत को और आगे बढ़ाना चाहते हैं ताकि एलएसी पर जल्द से जल्द डिसइंगेजमेंट हो सके।

PunjabKesari

भारत के सीमावर्ती इलाकों में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर उतारी खीझ
 चीन ने इस बीच भारत के सीमावर्ती इलाकों में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर अपनी खीझ उतारी है। करीब 13 घंटे चली बैठक के बाद मंगलवार को दोनों देशों ने साझा प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि दोनों पक्षों ने भारत-चीन सीमा के पश्चिमी सेक्टर (पूर्वी लद्दाख से सटी एलएसी पर) में डिसइंगेजमेंट को लेकर गहन विचार विमर्श किया है। गौरतलब है कि भारत और चीन के बीच सीमा विवाद छठे महीने में प्रवेश कर चुका है। भारत और चीन ने बेहद ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लगभग एक लाख सैनिक तैनात कर रखे हैं जो लंबे गतिरोध में डटे रहने की तैयारी है।

PunjabKesari

भारतीय सैनिकों ने 29 और 30 अगस्त की रात पैंगोंग नदी के दक्षिणी किनारे स्थित रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण कई ऊंचाइयों पर कब्जा कर लिया था जिससे वहां भारतीय सेना की स्थिति काफी मजबूत हो गई है। भारतीय सेना ने चीनी सेना के जवाब में सीमा पर टैंक और अन्य भारी अस्त्र-शस्त्र उतार दिए हैं. ईंधन, भोजन और सर्दियों में काम आने वाली चीजों की पर्याप्त व्यवस्था की है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!