मां की ममता के आगे झुका ट्रंप प्रशासन, बेटे को आखिर बार चूमने की दी इजाजत

Edited By Tanuja,Updated: 20 Dec, 2018 12:22 PM

yemeni mother given us visa to meet dying son

एक मां की ममता के आगे आखिऱ ट्रंप प्रशासन को झुकना पड़ा और अपने बेटे को आखिरी बार चूमने की हसरत संजोए इस मां की जिद ने अमरिका को यमन पर लगाए गए यात्रा प्रतिबंध में रियायत देने पर मजबूर कर दिया...

वॉशिंगटनः एक मां की ममता के आगे आखिऱ ट्रंप प्रशासन को झुकना पड़ा और अपने बेटे को आखिरी बार चूमने की हसरत संजोए इस मां की जिद ने अमरिका को यमन पर लगाए गए यात्रा प्रतिबंध में रियायत देने पर मजबूर कर दिया। ट्रंप के इस कदम की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की जा रही है। यमन की महिला अल शायमा स्विलेह अपने बेटे की मौत से पहले उसे आखिरी बार चूमना चाहती थीं।
PunjabKesari
उनकी यह ख्वाहिश अब पूरी होने वाली है, क्योंकि उन्होंने लंबी लड़ाई के बाद ट्रंप प्रशासन से यात्रा में रियायत की इजाजत ले ली है। इसलिए अब वह कैलिफोर्निया जाकर अपने दो साल के मासूम बेटे से मिल सकेंगी। शायमा का बेटा जीवन रक्षक प्रणाली पर है। रियायत पाने के लिए परिवार ने करीब एक बरस तक कानूनी लड़ाई लड़ी। पिछले सप्ताह काउंसिल ऑन अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशंस के वकीलों के मुकद्दमे के बाद आखिरकार अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को स्विलेह को यह छूट दे दी।
PunjabKesari
स्विलेह का बेटा अब्दुल्ला ऑकलैंड में यूसीएसएफ बेनिऑफ चिल्ड्रेंस हॉस्पिटल में भर्ती है, जिसे देखने के लिए वह सैन फ्रांसिस्को के लिए उड़ान भरने की योजना बना रही हैं। काउंसिल ऑन अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशंस के सैक्रामेंटो खंड द्वारा उपलब्ध बच्चे के पिता अली हसन के बयान के अनुसार, ‘इससे अब हम इज्जत से मातम कर सकेंगे।’ हसन अमेरिकी नागरिक हैं और वह स्टॉकटॉन में रहते हैं। हसन, मस्तिष्क संबंधी आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे अपने बेटे को बेहतर उपचार के लिए कैलिफोर्निया लेकर आए थे।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!