कालाबाजारी कर सरकारी राशन बेचने में आरोपी गिरफ्तार, महीनों से मिल रही थी शिकायतें

Edited By rajesh kumar,Updated: 05 Dec, 2019 07:18 PM

accused arrested selling government ration black marketing complaints months

सरकारी राशन को बेचने के आरोप ने पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बीते कई महीनों से पुलिस को लोगों से इसके बारे में सूचना मिल रही थी। पुलिस ने भी मामले का संज्ञान में लेते हुए उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने भी आरोपी के खिलाफ मामला...

विजयपुर: सरकारी राशन को बेचने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बीते कई महीनों से पुलिस को लोगों से इसके बारे में सूचना मिल रही थी। पुलिस ने भी मामले का संज्ञान में लेते हुए उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

PunjabKesari

सांबा के एसएसपी शक्ति पाठक ने बताया कि इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एसडीपीओ तनेजा के नेतृत्व में एसएचओ रामगढ़ चमन गोरखा समेत टीम का गठन किया गया। पुलिस ने नाके के दौरान रामगढ़ में एक व्यक्ति को महिंद्रा लोड कैरियर जेके 02सीएच 0375 में सरकारी राशन के साथ हिरासत में लिया। वहीं आरोपी व्यक्ति की पहचान अश्विनी कुमार पुत्र पृथ्वी राज के तौर पर हुई है। आरोपी पिछले कई दिनों से लगातार सरकारी राशन को एक मार्कीट में बेच रहा था। एसएसपी साम्बा के निर्देश पर रामगढ़ पुलिस की विशेष टीम आरोपित पर लगातार नजर गढ़ाए हुई थी।

PunjabKesari

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नंदपुर में नकाबंदी के दौरान अश्विनी कुमार राशन को अपनी गाड़ी में लेकर आ रहा था तो उसके रोका गया। पुलिस देखकर उसने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने जल्द ही उसे पकड़ लिया। गाड़ी में तलाशी के दौरान 35 बोरियां आटे और 5 बोरियां गेंहूं बरामद की गई। वहीं पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि इस धंधे में कौन-कौन सम्मिलत हैं। पुलिस ने कहा है कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!