वायुसेना के जवान बने देवदूत, कम रोशनी में हैलीकॉप्टर से बीमार महिला को पहुंचाया अस्पताल

Edited By rajesh kumar,Updated: 19 Feb, 2020 06:58 PM

air force turned angel low light helicopter takes sick woman to hospital

वायुसेना ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बर्फ से ढके इलाके से एक महिला को सुरक्षित बाहर निकालकर इंसानियत की मिसाल पेश की है। बता दें कि वायु सेना के जांबाज पायलटों ने कम रोशनी में हेलीकाप्टर को उड़ाकर बीमार महिला को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया है।

जम्मू: वायुसेना ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बर्फ से ढके इलाके से एक महिला को सुरक्षित बाहर निकालकर इंसानियत की मिसाल पेश की है। बता दें कि वायु सेना के जांबाज पायलटों ने कम रोशनी में हेलीकाप्टर को उड़ाकर बीमार महिला को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया है। 


बता दें कि मंगलवार शाम को जम्मू के उधमपुर में वायुसेना हेलीकाप्टर यूनिट को संदेश मिला। संदेश के मुताबिक यूनिट को किश्तवाड़ में जाकर लीवर की बीमारी से जूझ रही महिला को इलाज के लिए जम्मू पहुंचाना था। वहीं शाम होने के कारण रोशनी भी कम थी ऐसे में कम रोशनी में उड़ान भरना किसी खतरे से कम नहीं था। इसके साथ ही जहां से महिला को लाना था वह काफी दुर्गम और पहाड़ी इलाका था। लेकिन वायुसेना के पायलटों ने इस मिशन को पूरा करने की ठान ली थी। 


विंग कमांडर शिवम मनचंदा और स्कवॉड्रन लीडर एम के सिंह ने पीड़ित महिला को हैलीकॉप्टर में बिठाकर नाईट विजन गॉगल्स का सहारा लेकर जम्मू एयर फोर्स स्टेशन में लैंडिंग की। लैंडिंग के बाद महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं खबर है कि महिला की हालत खतरे से बाहर है और फिलहाल उसकी स्थिति में सुधार हो रहा है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!