लॉकडाउन के बीच आग में झुलसी बच्ची को बचाने पहुंची सेना, कराया उपचार

Edited By rajesh kumar,Updated: 04 Apr, 2020 11:31 AM

army arrives to rescue scorched girl in fire amid lockdown treatment done

राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बीच सेना के जवान जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के नजदीक आग में झुलसी पांच वर्षीय बच्ची के पास पहुंचे और उसे समय पर इलाज मुहैया कराया। अधिकारियों ने कहा कि पीड़ित आलिया हाल में उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा...

उरी: राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बीच सेना के जवान जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के नजदीक आग में झुलसी पांच वर्षीय बच्ची के पास पहुंचे और उसे समय पर इलाज मुहैया कराया। अधिकारियों ने कहा कि पीड़ित आलिया हाल में उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के निकट कलगई गांव में हादसे का शिकार हो गई थी। वह आग में गंभीर रूप से झुलस गई थी।

उन्होंने कहा कि जवानों ने कोविड-19 के चलते लागू लॉकडाउन के बीच बच्ची को वहां से निकालकर उसका उपचार कराया। अधिकारियों ने कहा कि समय पर मिली चिकित्सा मदद और उपचार ने बच्ची की जान बचा ली। उन्होंने बताया कि सैन्यकर्मियों ने इसके अलावा एलओसी पर कलगई सैन्य शिविर के नजदीक झुला गांव में बुजुर्गों और गरीब ग्रामीणों को जरूरी चिकित्सा मदद भी मुहैया कराई है। अधिकारियों ने बताया कि सेना चिकित्सा मदद मुहैया कराने के अलावा कलगई गांव में ग्रामीणों और गरीबों को राशन भी पहुंचा रही है।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!