J&K: जम्मू में अयोध्या फैसले का स्वागत किया गया, लोगों ने बांटी मिठाइयां

Edited By rajesh kumar,Updated: 09 Nov, 2019 06:47 PM

ayodhya verdict welcomed in jammu people distributed sweets

जम्मू में लोगों ने शनिवार को मिठाइयां बांटकर रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद पर उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत किया जबकि सुरक्षाबलों ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निषेधाज्ञा लगा रखी है...

जम्मू: जम्मू में लोगों ने शनिवार को मिठाइयां बांटकर रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद पर उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत किया जबकि सुरक्षाबलों ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निषेधाज्ञा लगा रखी है। अधिकारियों ने बताया कि उच्चतम न्यायालय के फैसले पर कुछ स्थानों पर पटाखे छोड़े जाने को छोड़कर मंदिरों के इस शहर में संपूर्ण स्थिति कमोबेश शांतिपूर्ण है और कहीं से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है।

PunjabKesari

उच्चतम न्यायालय ने शनिवार को अयोध्या में विवादित स्थल पर राममंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया और केंद्र सरकार को सुन्नी वक्फ बोर्ड को मस्जिद बनाने के लिए पांच एकड़ जमीन देने का निर्देश दिया। इस नवसृजित केंद्रशासित प्रदेश में आधी रात को सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दी गई थी। उससे पहले पुलिस महानिदेशक ने उच्चतम न्यायालय के (संभावित) फैसले के मद्देनजर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक की थी।

PunjabKesari

विश्व हिंदू परिषद की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष लीला करण शर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा हम उच्चतम न्यायालय के इस ऐतिहासिक एवं संतुलित फैसले का स्वागत करते हैं। यह 130 करोड़ नागरिकों की जीत है और मैं आशा करता हूं कि लोग देश की प्रगति एवं विकास के लिए शांति एवं सद्भाव बनाए रखेंगे।

PunjabKesari

शर्मा इस फैसले पर खुशी मनाने के लिए अपने साथियों के साथ विहिप मुख्यालय पहुंचे और उन्होंने ‘जय श्री राम और भारत माता की जय' के नारों के बीच मिठाइयां बांटी। उन्होंने कहा यह फैसला लाखों कार्यकर्ताओं के प्रति श्रद्धांजलि है जिन्होंने 491 सालों के संघर्ष के दौरान रामजन्मभूमि की मुक्ति के लिए अपनी जान कुर्बान की। इस फैसले ने केंद्र को मस्जिद निर्माण के लिए वैकल्पिक जमीन देने का निर्देश देकर अन्य पक्ष के आग्रह को संतुलित किया है जिसका हम स्वागत करते हैं।

PunjabKesari

शिवसेना डोगरा फ्रंट के अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने भी यहां एक कार्यक्रम में मिठाइयां बांटी और कहा यह फैसला दोनों पक्षों के लिए जीत वाली स्थिति लेकर आया है। अंजुमन-ए-इमामिया के सचिव प्रो. शुजात अली खान ने प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति रंजन गोगोई की अगुवाई में उच्चतम न्यायालय की पांच सदस्यीय पीठ द्वारा दिए गए फैसले का स्वागत किया और कहा कि किसी भी गलत निर्णय से पूरा देश आग की चपेट में आ जाता ।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!