वृद्ध महिला को बचाते हुए बोलेरो गाड़ी पलटकर नाले में गिरी, 6 घायल

Edited By rajesh kumar,Updated: 25 Feb, 2020 12:31 PM

bolero overturns in the drain while rescuing an old woman 6 injured

ला कठुआ में बीते 1 सप्ताह में तीन सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। जिसमें दर्जन के करीब लोगों की मृत्यु और कई लोग घायल हुए हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला राष्ट्रीय राजमार्ग जीएमसी कठुआ से सामने आया है, जहां बोलेरो गाड़ी के चालक द्वारा सड़क को पार करने वाली एक...

कठुआ(अजय सिंह): जिला कठुआ में बीते 1 सप्ताह में तीन सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। जिसमें दर्जन के करीब लोगों की मृत्यु और कई लोग घायल हुए हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला राष्ट्रीय राजमार्ग जीएमसी कठुआ से सामने आया है, जहां बोलेरो गाड़ी के चालक द्वारा सड़क को पार करने वाली एक वृद्ध महिला को बचाते हुए नियंत्रण खो दिया और राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बोलेरो खड्ड में जा गिरी। गाड़ी में सवार 5 लोग घायल हो गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

PunjabKesari

दरअसल, जम्मू से पठानकोट की तरफ जा रही बोलेरो गाड़ी नंबर जेके02बीसी- 8809 जीएमसी कठुआ के सामने से गुजर रही एक वृद्ध महिला को बचाते हुए चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी बिल्कुल साथ लगती खड्ड में जा गिरी। वहां मौजूद स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से घायलों को जीएनसी उपचार के लिए पहुंचाया गया।

PunjabKesari

वहीं घायलों की पहचान सौरव सिंह पुत्र रमेश सिंह उम्र 12 वर्ष निवासी गांव बाखता, रजनी देवी पत्नी अमरजीत सिंह उम्र 31 वर्ष निवासी गांव जखोल, अरब पुत्र अमरजीत सिंह उम्र 4 साल, मिस्टी पुत्री अमरजीत सिंह उम्र 9 वर्ष, नरेंद्र सिंह पुत्र थुड़ू सिंह उम्र 41 वर्ष, संतोष कुमारी पत्नी कुलदीप सिंह उम्र 40 वर्ष सभी निवासी गांव बाखता के रूप में की गई है। वहीं सड़क को पार करते समय गाड़ी की चपेट में आने वाली महिला की पहचान कांता देवी पत्नी सिकंदर पाल उम्र 64 वर्ष निवासी गांव मेहताबपुर के रूप में की गई है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!