177 करोड़ बैंक फर्जीवाड़ा: CBI ने पूर्व वित्तमंत्री के बेटे हिलाल राठर के खिलाफ मामला दर्ज किया

Edited By rajesh kumar,Updated: 06 Mar, 2020 11:56 AM

cbi registers case son of former jammu and kashmir finance minister

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता एवं जम्मू कश्मीर के पूर्व वित्त मंत्री अब्दुल रहीम राठर के पुत्र हिलाल राठर के खिलाफ 177 करोड़ के बैंक फर्जीवाड़े मामले की जांच का जिम्मा सीबीआई ने संभाल लिया है। अधिकारी ने बताया कि एजेंसी ने लाभार्थी कंपनी के हिस्सेदार...

नई दिल्ली: नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता एवं जम्मू कश्मीर के पूर्व वित्त मंत्री अब्दुल रहीम राठर के पुत्र हिलाल राठर के खिलाफ 177 करोड़ के बैंक फर्जीवाड़े मामले की जांच का जिम्मा सीबीआई ने संभाल लिया है। अधिकारी ने बताया कि एजेंसी ने लाभार्थी कंपनी के हिस्सेदार हिलाल और जम्मू-कश्मीर बैंक के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हिलाल फिलहाल हिरासत में हैं।

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस की भ्रष्टाचार रोधी शाखा इस मामले की जांच कर रही थी, लेकिन कर्ज की रकम के दूसरी जगह इस्तेमाल किए जाने की साजिश में अंतरराष्ट्रीय प्रभाव के मद्देनजर इसे सीबीआई को सौंप दिया गया। एसीबी ने कहा कि विध्वंसक तत्वों को धन मुहैया कराने और पैसे की चोरी की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता।

PunjabKesari

एसीबी ने कहा कि केंद्रीय एजेंसी को यह मामला सौंपे जाने के कारणों में से एक कारण यह भी है। आरोप है कि हिलाल राठर ने 2012 में जम्मू के नरवाल बाला में पैराडाइज एवेन्यू नाम की आवासीय योजना के लिए कर्ज लिया। एसीबी ने बताया कि उस वक्त उनके पिता राज्य के वित्तमंत्री थे। आरोप है कि बिना किसी जमानत के कर्ज स्वीकृत कर लिया गया और बैंक खाते से धन को स्थानांतरित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 में खाता गैर निष्पादित संपत्ति (एनपीए) में तब्दील हो गया।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!