कांग्रेस को लगा झटका, जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी में शामिल हुए दो नेता

Edited By rajesh kumar,Updated: 21 Mar, 2020 06:15 PM

congress gets a shock two leaders join jammu and kashmir party

प्रदेश कांग्रेस के दो नेताओं समेत विभिन्न पार्टियों के करीब 41 नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी का दामन थामा। प्रदेश कांग्रेस की पूर्व महासचिव नम्रता शर्मा, एनएसयूआई(नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया) के अध्यक्ष रफीक अहमद खान व कई...

जम्मू: प्रदेश कांग्रेस के दो नेताओं समेत विभिन्न पार्टियों के करीब 41 नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी का दामन थामा। प्रदेश कांग्रेस की पूर्व महासचिव नम्रता शर्मा, एनएसयूआई(नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया) के अध्यक्ष रफीक अहमद खान व कई अन्य ने अल्ताफ बुखारी की नेतृत्व में पार्टी में शामिल हुए। इनमें वैभव मट्टू, जनमीत सिंह बाली, गुरविंद्र भाटिया, अजय कुमार आदि शामिल रहे। बुखारी ने इस अवसर पर पार्टी में शामिल हुए सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं का स्वागत किया और कहा कि वारयस पर स्वास्थ्य एडवाइजरी के चलते फिलहाल पार्टी अपनी राजनीतिक गतिविधियां बंद रखेगी।

अल्ताफ बुखारी जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी का गठन करने के बाद पहली बार जम्मू पहुंचे। बुखारी ने कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों के नेताओं का अपनी पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया और  कहा कि इससे उनकी पार्टी को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि नम्रता शर्मा और रकीक खान लोगों के कल्याण के लिए काम करेंगे। लेकिन पार्टी ने  कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए 31 मार्च तक पार्टी की गतिविधियों को रद्द करने का फैसला लिया है। बुखारी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह कोरोना के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए साफ सफाई और जागरूकता को लेकर सरकार के साथ सहयोग करें। उन्होंने कहा  कार्यकर्ता स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी दिशानिर्देशों का पालन करेंगे। इस बीच पार्टी के नेता व कार्यकर्ता लोगों के बीच नहीं जाएंगे।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!