श्रीनगर के साप्ताहिक बाजार में दिखी लोगों की भीड़, धमकी भरे पोस्टरों के बाद बंद थी दुकानें

Edited By rajesh kumar,Updated: 24 Nov, 2019 03:46 PM

crowds people srinagar s weekly market shops closed threatening posters

श्रीनगर में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में रविवार को खरीददारों की भारी भीड़ देखने को मिली। चार दिन पहले धमकी वाले पोस्टर चिपके मिलने के बाद घाटी में बंद की स्थिति हो गई थी...

श्रीनगर: श्रीनगर में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में रविवार को खरीददारों की भारी भीड़ देखने को मिली। चार दिन पहले धमकी वाले पोस्टर चिपके मिलने के बाद घाटी में बंद की स्थिति हो गई थी। अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर घाटी में रविवार सुबह सिविल लाइन्स समेत कुछ स्थानों पर दुकानदारों ने दुकानें खोली और क्षेत्र में छोटी बसें दौड़ती देखने को मिली।

PunjabKesari

कारोबारी हब लालचौक के पास भी कुछ दुकाने खुली रहीं। हालांकि अधिकारियों के अनुसार शहर के पुराने हिस्सों में अधिकतर दुकानें और अन्य कारोबारी प्रतिष्ठान बंद रहे। जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान समाप्त करने के बाद इसके विरोध में घाटी में तीन महीने तक बंद के बाद घाटी में जनजीवन पिछले कुछ हफ्तों से वापस पटरी पर लौट रहा था लेकिन यहां एवं अन्य स्थानों पर दुकानदारों एवं स्थानीय ट्रांसपोर्टरों को धमकी देने वाले पोस्टर चिपकाए जाने के बाद बुधवार से फिर से बंद शुरू हो गया। पुलिस ने इन घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए इनमें से कई मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया है और इसमें शामिल कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

PunjabKesari

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!