कश्मीर में स्थिति सुधरने पर अद्र्धसैनिक बल वापिस बैरकों में चले जाएंगे : मुख्यमंत्री

Edited By ,Updated: 17 Oct, 2016 03:38 PM

crpf will be back on bunkers when situation normal said mehbooba

कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा ने कहा कि घाटी में अद्र्धसैनिक बलों की तैनाती एक बाध्यता है और स्थिति के सामान्य होते ही उन्हें बैरकों में वापस भेज दिया जाएगा।

श्रीनगर : कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा ने कहा कि घाटी में अद्र्धसैनिक बलों की तैनाती एक बाध्यता है और स्थिति के सामान्य होते ही उन्हें बैरकों में वापस भेज दिया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि शरारती तत्वों द्वारा की जाने वाली तोडफ़ोड़ और वाहनों को निशाना बनाए जाने के मद्देनजर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कर्मियों की तैनाती की गई है ।  महबूबा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस तरह की एक घटना में, शहर के परिमपोरा में एक लडक़ी मारी गई । स्थिति के सुधरने, तोडफ़ोड़ की घटनाओं में कमी आने पर सुरक्षाबलों की भूमिका कम हो जाएगी । वे अपनी बैरकों में वापस चले जाएंगे ।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘सीआरपीएफ की तैनाती मनमर्जी से नहीं की जाती है, बल्कि लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर की जाती है जो सामान्य जीवन जीना चाहते हैं ।’’  मुख्यमंत्री ने अपील की कि बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर स्थिति को सामान्य बनाने में माता-पिताओं को सरकार की मदद करनी चाहिए ।  अगले महीने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाएं आयोजित करने के विरोध में प्रदर्शनों पर उन्होंने कहा कि छात्रों के शैक्षणिक समय के नुकसान से बचने के लिए परीक्षाएं समय पर आयोजित की जाएंगी । 

उन्होंने कहा, ‘‘छात्रों के पास (प्रश्नों और उत्तरों के संदर्भ में) अधिक विकल्प होंगे क्योंकि वे कश्मीर में हालात की वजह से पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए हैं ।’’   महबूबा ने कहा, ‘‘जहां तक संभव होगा, हम सरकारी स्कूलों में छात्रों के लिए ट्यूशन के प्रबंध भी करेंगे जिससे कि वे परीक्षाओं की तैयारी कर सकें । हम पाठ्यक्रम कम करने पर भी विचार करेंगे, लेकिन परीक्षाएं समय पर आयोजित होंगी ।’’


Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!