पाक द्वारा किए जा रहे सीजफायर उल्लंघन का पूर्व सैनिकों ने किया विरोध

Edited By rajesh kumar,Updated: 11 Oct, 2019 01:12 PM

ex servicemen protest cease fire violation big action on pakistan

भारत-पाक सीमा परलगातार पाकिस्तान द्घारा विभिन्न सेक्टरों मे किए जा रहे सीज फायर उल्लंघन का पूर्व सैनिकों ने विरोघ किया है। एक्स-सर्विसमैन वैल्फेयर एसोसिएशन के बैनर तले पूर्व सैनिकों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान पर कड़ा कार्रवाई की...

कठुआ(गुरप्रीत): भारत-पाक सीमा परलगातार पाकिस्तान द्वारा विभिन्न सेक्टरों मे किए जा रहे सीज फायर उल्लंघन का पूर्व सैनिकों ने विरोघ किया है। एक्स-सर्विसमैन वैल्फेयर एसोसिएशन के बैनर तले पूर्व सैनिकों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई की मागं की ।

PunjabKesari

एसोसिएशन के मनोहर सिंह, कैप्टन ज्ञान सिंह पठानिया ने कहा कि पाकिस्तान लगातार इस तरह की हरकतें कर यहां शांति भंग करने का प्रयास कर रहा है। हालांकि हर ओर से पाकिस्तान को मुंह की ही खानी पड़ रही है,लेकिन पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना भी लगातार पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दे रही है, लेकिन वे मांग करते हैं कि पाकिस्तान पर सरकार नीति बना कर कड़ी एवं सख्त कार्रवाई करे, ताकि फिर से पाकिस्तान भारत की ओर आंख उठाकर न देख सके। उन्होंने कहा कि फायरिंग के कारण हमारे लोगों को भी नुक्सान हो रहा है। कई इलाकों में बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है।

PunjabKesari

रिहाशी मकानों, माल-मवेशियों का नुकसान हो रहा है। ऐसे में वे सरकार से मांग करते हैं कि वह इस दिशा में कदम उठाए और पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई करे। उन्होंने भारतीय सेना को मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि सेना के कारण ही हम लोग सुरक्षित ढंग से अपने घरों मे रह रहे हैं। आतंकवाद के विरुद्ध भी सेना का आप्रेशन जारी है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!