रॉ के पूर्व प्रमुख दुलत ने की फारूक अब्दुल्ला से मुलाकात, दोनों के बीच हुई लंबी बातचीत

Edited By rajesh kumar,Updated: 28 Feb, 2020 11:35 AM

former raw chief dulat meets farooq abdullah long talks between the two

रॉ के पूर्व प्रमुख ए एस दुलत ने हाल में यहां जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला से मुलाकात की। दोनों के बीच क्या बातचीत हुई इसका ब्योरा नहीं मिल पाया है। अधिकारियों ने बताया कि लोकसभा सदस्य अब्दुल्ला के करीबी मित्र रहे दुलत ने उनसे...

श्रीनगर: रॉ के पूर्व प्रमुख ए एस दुलत ने हाल में यहां जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला से मुलाकात की। दोनों के बीच क्या बातचीत हुई इसका ब्योरा नहीं मिल पाया है। अधिकारियों ने बताया कि लोकसभा सदस्य अब्दुल्ला के करीबी मित्र रहे दुलत ने उनसे लंबी बातचीत की। दुलत से जब इसे बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस तरह की कोई बैठक होने से इनकार किया।

PunjabKesari

12 फरवरी को हुई मुलाकात
उन्होंने कहा, ‘मेरे पास कहने को कुछ नहीं है।' अधिकारियों ने बताया कि यह बैठक अब्दुल्ला के गुपकर रोड स्थित आवास पर 12 फरवरी को हुई थी। अब्दुल्ला के इस आवास को जम्मू कश्मीर के गृह विभाग ने एक जेल के रूप में परिवर्तित कर दिया है।

PunjabKesari

मसूद अजहर की रिहाई के लिए फारुक को मनाया था
अधिकारियों ने हालांकि यह कहकर बैठक को कमतर करने की कोशिश की कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी क्योंकि अब्दुल्ला और दुलत के लंबे समय से मित्रवत संबंध रहे हैं। वर्ष 1999 में राजग सरकार ने दुलत को अब्दुल्ला को मनाने भेजा था, ताकि वह इंडियन एअरलाइंस के अपहृत विमान आईसी-814 को अपहर्ताओं के चंगुल से छुड़ाने के बदले आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के संस्थापक मसूद अजहर की रिहाई के लिए तैयार हो जाएं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!