9 महीने अस्पताल में रहने के बाद IPS अधिकारी ने संभाला पदभार, आतंकी मुठभेड़ में हुए थे घायल

Edited By rajesh kumar,Updated: 19 Dec, 2019 12:20 PM

ips officer takes charge after nine months in hospital

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अमित कुमार ने नौ महीने अस्पताल में रहने के बाद पुनः जम्मू कश्मीर पुलिस में उप महानिरीक्षक (डीआईजी) का पदभार संभाल लिया है। बता दें कि फरवरी में पुलवामा जिले में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान गंभीर रुप से अमित घायल हो गए थे...

श्रीनगर: वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अमित कुमार ने जम्मू कश्मीर पुलिस में उप महानिरीक्षक (डीआईजी) का पदभार संभाल लिया है। करीब 9 महीने अस्पताल में रहने के बाद उन्होंने यह पदभार ग्रहण किया है। बता दें कि फरवरी में पुलवामा जिले में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान अमित कुमार गंभीर रुप से घायल हो गए थे। 

PunjabKesari

अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि फरवरी में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में पुलवामा हमले का मुख्य षड्यंत्रकर्ता मारा गया था। उस मुठभेड़ में दक्षिणी कश्मीर के तत्कालीन डीआईजी अमित कुमार (41) को पेट में गोली लगी थी। मुठभेड़ के पांच दिन बाद उन्हें गंभीर हालत में श्रीनगर स्थित सेना अस्पताल से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ले जाया गया था, जहां उनकी पांच बड़ी सर्जरी की गई थी। 

PunjabKesari

कुमार को एम्स से इस महीने के पहले सप्ताह में छुट्टी दे दी गई थी और उन्होंने इस सप्ताह की शुरुआत में कार्यभार संभाल लिया। कुमार जम्मू कश्मीर कैडर के 2006 बैच के भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी हैं। अधिकारियों ने कहा कि उन्हें पुलिस मुख्यालय में उप महानिरीक्षक के पद पर तैनाती दी गई है। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!