KCC बैंक कर्ज को लेकर किसानों को करने लगे तंग, लोगों ने किया प्रदर्शन

Edited By rajesh kumar,Updated: 22 Dec, 2019 01:57 PM

kcc banks started harassing farmers about debt people demonstrated

भारी बारिश तथा ओलावृष्टि के चलते किसानों की धान की फसल बबार्द हो गई हैं। वहीं कठुआ जिला प्रशासन की तरफ से अपनाए जा रहे उदासीन रवैए के चलते मढ़ीन तहसील के किसान परेशान है। दरअसल जिन किसानों ने बैंकों से फसली कर्जा (के.सी.सी.) ले रखा है बैंक उसके...

हीरानगर(गोपाल): भारी बारिश तथा ओलावृष्टि के चलते किसानों की धान की फसल बबार्द हो गई हैं। वहीं कठुआ जिला प्रशासन की तरफ से अपनाए जा रहे उदासीन रवैए के चलते मढ़ीन तहसील के किसान परेशान है। दरअसल जिन किसानों ने बैंकों से फसली कर्जा (के.सी.सी.) ले रखा है बैंक उसके भुगतान के लिए किसानों को तंग कर रहे हैं।  

PunjabKesari

परेशान किसानों ने किसान नेता शिवदेव सिंह जम्बाल, नैंका नेता धर्मपाल कुंडल तथा सामाजिक कार्यकत्र्ता मक्खनी बंदराल के नेतृत्व में प्रदर्शन के बाद अपनी मांगों का ज्ञापन तहसीलदार मढ़ीन जितेन्द्र सिंह को सौंपा। उपायुक्त कठुआ के नाम ज्ञापन में किसानों ने मांग रखी कि किसानों को धान की फसल का मुआवजा दिलाया जाए। 

किसानों का के.सी.सी. माफ किया जाए तथा बैंकों को निर्देश जारी किए जाएं कि किसानों को प्रताडि़त न करें। किसान नेता शिवदेव सिंह ने कहा कि जिस प्रकार बैंक किसानों को परेशान कर रहे हैं, उससे परेशान होकर किसान अगर कोई आत्मघाती कदम उठा लें तो बैंक के साथ-साथ कठुआ प्रशासन भी जिम्मेदार होगा। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!