श्रीनगर के कई स्कूल खुले, कश्मीर में सामान्य होने लगे हालात

Edited By rajesh kumar,Updated: 19 Nov, 2019 03:42 PM

many schools in srinagar open conditions are normal in kashmir

कश्मीर घाटी में करीब तीन महीने के बाद मंगलवार को स्कूल खुले। जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को खत्म करने के बाद से स्कूल बंद थे। घाटी में जनजीवन भी सामान्य की तरफ बढ़ रहा है...

श्रीनगर: कश्मीर घाटी में करीब तीन महीने के बाद मंगलवार को स्कूल खुले। जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को खत्म करने के बाद से स्कूल बंद थे। घाटी में जनजीवन भी सामान्य की तरफ बढ़ रहा है। 

PunjabKesari

अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि घाटी में सार्वजनिक यातायात सेवा बहाल होने के बाद कई निजी स्कूलों ने यह निर्णय लिया है। स्कूल प्रबंधनों ने स्कूल को सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक खोलने का निर्णय लिया है और बच्चों से कहा है कि वह सामान्य कपड़ों में ही स्कूल आएं। स्कूल ड्रेस न पहनें। सोमवार को शहर और घाटी के कई अन्य इलाकों में सार्वजनिक यातायात साधन में बेहद सुधार देखा गया। 

PunjabKesari

अधिकारियों ने बताया कि जिले से बाहर और जिले के भीतर यातायात सुविधा में व्यापक सुधार हुआ है। वहीं  निजी वाहन बिना किसी बाधा के चल रहे हैं। रविवार को श्रीनगर से बनिहाल रेल सेवा भी बहाल कर दी गई है। अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को खत्म करने से कुछ दिन पहले घाटी में तीन अगस्त को सुरक्षा कारणों से ट्रेन सेवा निलंबित कर दी गई थी। हालांकि अब भी कुछ इलाकों में बंद का असर है और बाजार खुलने के समय में परिवर्तन देखा गया है। अब यहां सुबह-सुबह दुकानें खुलती हैं और दोपहर तक बंद हो जाती है। हालांकि शहर के सिविल लाइन क्षेत्र में कुछ दुकानें पूरे दिन खुली रहीं।

PunjabKesari

हालांकि घाटी में प्रीपेड मोबाइल सेवा और इंटरनेट सेवा पांच अगस्त से ही बंद है। घाटी के शीर्ष अलगाववादी नेता निषेधात्मक हिरासत में लिए गए हैं। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती नजरबंद हैं। पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला को विवादित जन सुरक्षा अधिनियम के तहत रखा गया है। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!