नईम अख्तर ने श्रीनगर-कारगिल सैक्टर पर शुरू करवाई हैलीकॉप्टर सेवा

Edited By Punjab Kesari,Updated: 17 Jul, 2017 04:41 PM

naeem akhtar launches helicopter service on srinagar kargil sector

जनकार्य मंत्री नईम अख्तर ने कारगिल तथा श्रीनगर के बीच स्थानीय लोगों तथा पर्यटकों के लिए हैलीकॉप्टर सेवा शुरू करवाई है।

श्रीनगर: जनकार्य मंत्री नईम अख्तर ने कारगिल तथा श्रीनगर के बीच स्थानीय लोगों तथा पर्यटकों के लिए हैलीकॉप्टर सेवा शुरू करवाई है। मंत्री ने कहा कि श्रीनगर तथा कारगिल के बीच एक नियमित हैलीकाप्टर सेवा से न केवल स्थानीय लोगों को राहत  प्रदान होगी बल्कि इससे पूरे जिले में पर्यटन को बढ़ावा मिलने में भी सहायता मिलेगी। उन्होंने इस कार्य के लिए पर्यटन विभाग की सराहना करते हुए कहा कि विभाग को अब कारगिल से तथा कारगिल तक नियमित हैलीकाप्टर उड़ानों के संचालन के लिए एक समर्पित हैलीपैड विकसित करने पर कार्य करना चाहिए। मंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन को पर्यटन विभाग द्वारा बनाए जाने वाले हैलीपैड के लिए उपयुक्त भूमि की पहचान करनी चाहिए।

 

 

हैलीकॉप्टर सेवा बारे पर्यटन निदेशक कश्मीर महमूद अहमद शाह ने कहा कि विभाग ने पहले से ही गुरेज घाटी के लिए हैलीकॉप्टर सेवा शुरू की है तथा अब कारगिल को यह सुविधा दी गई है। उन्होंने कहा कि श्रीनगर तथा कारगिल के बीच यात्रा करने वाले प्रत्येक यात्री को 4500 रुपए किराया देना होगा। इस अवसर पर विधान परिषद के अध्यक्ष हाजी अनायत अली, एल.ए.एच.डी.सी. (कारगिल) के सी.ई.सी. काचू अहमद अली खान, के.वी.आई.इी. के उपाध्यक्ष पीरजादा मंसूर हुसैन, पर्यटन निदेशक कश्मीर महमूद अहमद शाह तथा जिला प्रशासन कश्मीर और पर्यटन विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!