उत्तरी कमान ने सैनिकों व वीर नारियों को किया सम्मानित

Edited By rajesh kumar,Updated: 28 Feb, 2020 01:49 PM

northern command honored soldiers and brave women

त्तरी सेना कमान द्वारा अलंकरण समारोह करवाया गया। इसमें उत्तरी सेना कमान प्रमुख लै. जनरल योगेश कुमार जोशी द्वारा सेना के अधिकारियों, सैनिकों व वीर नारियों आदि को पदकों से सम्मानित किया गया, जिन्होंने इस राज्य में शांति स्थापित करने के लिए आतंकवादियों...

ऊधमपुर(रमेश/दीपक): उत्तरी सेना कमान द्वारा अलंकरण समारोह करवाया गया। इसमें उत्तरी सेना कमान प्रमुख लै. जनरल योगेश कुमार जोशी द्वारा सेना के अधिकारियों, सैनिकों व वीर नारियों आदि को पदकों से सम्मानित किया गया, जिन्होंने इस राज्य में शांति स्थापित करने के लिए आतंकवादियों से लोहा लिया व उनको समाप्त करने के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। इस कार्यक्रम में कुल 107 पदक दिए गए। इनमें 1 युद्ध सेवा मैडल, 5 वार टू सेना मैडल, 74 सेना मैडल, 9 विशिष्ट सेवा मैडल,18 यूनिट एप्रीसिएशन सर्टीफिकेट थे। इनमें 8 सेना पदक उन सैनिक परिवारों को दिए गए, जो आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे।  

PunjabKesari

इस दौरान उत्तरी सेना कमान प्रमुख लै. जनरल जोशी ने कहा कि हमारी सेना जम्मू-कश्मीर में ढाल बन कर खड़ी है और दुश्मन पर प्रभुत्व बनाए रखा है। पिछले 6 महीने में राज्य में काफी सुधार हुआ है और पत्थरबाजी व अन्य घटनाओं में भी कमी आई है। उन्होंने कहा कि सेना सबके सहयोग से राज्य में शांति कायम करने का कार्य कर रही है। वहीं ऑप्रेशन सद्भावना के तहत गरीबों की सहायता भी की जा रही है। जोशी ने कहा कि जनता की सोच बदल रही है तथा आने वाले दिन और भी अच्छे होंगे। उन्होंने पदक लेने वालों को बधाई दी।

PunjabKesari

वहीं पदक प्राप्त करने वालों में प्रसन्नता किशोर मिश्रा युद्ध सेवा मैडल, कर्नल आशुतोष शर्मा सेवा मैडल वार, कर्नल मिमाई पी.एस. सेना मैडल वार, लै. कर्नल जितेंद्र सिंह मेहता सेना मैडल वार, मेजर कास्तुम प्रकाश कुमार राणे को मरणोपरांत सेना मैडल वार दिया गया। वहीं जिन्हें सेना मैडल वीरता दिया गया उनमें मेजर एम.डी. साहवाज आलम, कर्नल प्रण्यावर्चा मोहंती, कर्नल भगवान सिंह, लै. कर्नल मोहम्मद रजा इसराईल, लै. कर्नल अजय सिंह कुशवाह, लै. कर्नल संदीप वशिष्ठ, लै. कर्नल अमेंद्र प्रसाद द्विवेदी, मेजर सचिन कुमार अग्रवाल आदि प्रमुख थे। जिन शहीदों के परिजनों को पदक दिए गए, उनमें हवलदार जोरावर सिंह, नायक रणजीत सिंह खलको, गे्रनेडियर किशोर कुमार मुन्ना, सिपाही हैप्पी सिंह, राइफलमैन रणदीप सिंह रावत, ग्रेनेडियर अजय कुमार व कृष्ण सिंह शामिल थे। 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!