महिला दिवस के मौके पर इल्तिजा ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- तमाशेबाजी बंद करे सरकार

Edited By rajesh kumar,Updated: 08 Mar, 2020 04:33 PM

on the occasion of women s day iltija said

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने महिला दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी को आढ़े हाथों लिया है। इल्तिजा ने कहा केन्द्र सरकार महिलाओं के नाम पर की जा रही तमाशेबाजी को बंद करे। उन्होंने कहा कि महिलाएं ही हैं जिनसे सरकार सबसे...

श्रीनगर: पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने महिला दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी को आढ़े हाथों लिया है। इल्तिजा ने कहा केन्द्र सरकार महिलाओं के नाम पर की जा रही तमाशेबाजी को बंद करे। उन्होंने कहा कि महिलाएं ही हैं जिनसे सरकार सबसे ज्यादा डरती है। इल्तिजा पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद हिरासत में ली गईं अपनी मां का ट्विटर अकाउंट चला रही हैं।

 


उन्होंने कहा कि सरकार ने जम्मू-कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री को अवैध तरीके से कैद कर रखा है। उन्होंने कहा महिलाओं के नाम पर की जा रही तमाशेबाजी बंद कीजिए। भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री को अवैध तरीके से कैद कर रखा है। बहादुर महिला पत्रकारों को बलात्कार और जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं।

PunjabKesari

सरकार शाहीन बाग में बैठीं दादियों से डरी हुई है। नारी शक्ति की बातें करने वाले असल में महिलाओं से ही सबसे अधिक डरे हुए हैं। इल्तिजा ने यह टिप्पणी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट महिलाओं को सौंपने के प्रधानमंत्री के ऐलान के बाद की है।

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!