PAK ने LOC पर सीज फायर तोड़ भारतीय चौकियों को बनाया निशाना, सेना ने दिया माकूल जवाब

Edited By rajesh kumar,Updated: 30 Nov, 2019 02:06 PM

pak firing shells in poonch district army giving a befitting reply

पाकिस्तानी सेना अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रही है। पाक सेना ने संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय चौकियों और अग्रिम बस्तियों पर मोर्टार दागे और छोटे हथियारों से गोलीबारी की। भारतीय सेना...

जम्मू: पाकिस्तानी सेना अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रही है। पाक सेना ने संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय चौकियों और अग्रिम बस्तियों पर मोर्टार दागे और छोटे हथियारों से गोलीबारी की। भारतीय सेना ने भी पाक की हरकत का मुहंतोड़ जबाव दे रही है।

PunjabKesari

रक्षा प्रवक्ता ने कहा शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे पाकिस्तानी सेना ने मेढर क्षेत्र के बालाकोट में नियंत्रण रेखा के पास छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागे। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने उचित जवाब दिया। गोलीबारी रात सवा नौ बजे बंद हुई। बात दें कि जिस वक्त गोलीबरी चल रही थी उस वक्त बैक टू विलेज के अधिकारी गांव में मौजूद थे। इस गोलाबारी में उन्होंने पंचायत में अपने आपको को सुरक्षित किया।

PunjabKesari

गौरतलब है कि इससे पहले पाक सेना ने सोमवार तड़के चार बजे जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में पाक ने संघर्षविराम का उल्लंघन कर गोलीबारी की थी और यह गोलीबारी रुक-रुक कर रात 10 बजे तक जारी रही। इसके अलावा पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से लगे कासना और केरनी सेक्टरों के नागरिकों क्षेत्रों और अग्रिम चौकियों पर भी पाक सेना ने गोलीबारी की और गोले दागे। जिसका भारतीय सैनिकों ने मुंहतोड़ दिया था।

PunjabKesari
  

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!