सीमा से सटे गांवों में बंकर न होने से नाराज लोग, राज्य प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी

Edited By rajesh kumar,Updated: 28 Nov, 2019 02:27 PM

people angry over lack bunker border villages slogans against administration

सीमावर्ती पलांवाला क्षेत्र के अग्रिम गांव छन्नी पलातन के ग्रामीणों ने गांव में बंकर न होने के कारण राज्य प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और गांव में बंकर बनाने की मांग की। हाल ही कि दिनों में पाकिस्तान द्घारासंघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए इस क्षेत्र...

ज्यौडियां(अरुण): सीमावर्ती पलांवाला क्षेत्र के अग्रिम गांव छन्नी पलातन के ग्रामीणों ने गांव में बंकर न होने के कारण राज्य प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और गांव में बंकर बनाने की मांग की। हाल ही के दिनों में पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए इस क्षेत्र में बिना किसी उकसावे से की जाने वाली गोलाबारी के कारण स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। गांव की पंच मीना देवी ने बताया कि गांव की जीरों लाइन पर स्थित होने के चलते पाक सेना की गोलाबारी के दौरान स्थानीय लोगों का पहले भी भारी जान-माल का नुक्सान हो चुका है।

PunjabKesari

गोलाबारी की आंशका के कारण स्थानीय लोगों को अपनी ही स्तर पर गांव छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर रहने वाले अपने निकट संबंधियों के घरों मे शरण लेने के विवश होने पड़ता है। उनका कहना था केंद्र सरकार एवं राज्य प्रशासन द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में बंकरों के निर्माण को लेकर की जा रही बड़ी-बड़ी दावेदारियों के बीच इस गांव की तरफ अब तक किसी का ध्यान नहीं गया है। वहीं एक स्थानीय निवासी विक्की शर्मा ने का कहना था कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं आम लोगों द्वारा भी रह रहकर विभिन्न अधिकारियों एवं आम लोगों द्वारा भी रह-रहकर विभिन्न अधिकारियों के समक्ष उक्त समस्या को उठाए जाने के बावजूद इस तरफ कोई कदम नहीं उठाया गया है। इस अवसर पर कमलेश कुमारी, कम्मो देवी, विक्की शर्मा, और सुनील शर्मा आदि उपस्थित थे।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!