भुक्की की खेप बरामद कर ले गई पंजाब पुलिस

Edited By Vikas kumar,Updated: 27 Sep, 2019 01:26 PM

punjab police recovered the consignment

फिल्मी अंदाज में पंजाब पुलिस की टीम जम्मू-कश्मीर की हद में आकर भुक्की की खेप बरामद की पंजाब ले गई और लखनपुर पुलिस हाथ मलती रही। हालांकि सूचना पाकर लखनपुर पुलिस के थाना प्रभारी भरत शर्मा, डी.एस.पी. के.डी. भगत मौके पर पहुंचे...

कठुआ(गुरप्रीत): फिल्मी अंदाज में पंजाब पुलिस की टीम जम्मू-कश्मीर की हद में आकर भुक्की की खेप बरामद की पंजाब ले गई और लखनपुर पुलिस हाथ मलती रही। हालांकि सूचना पाकर लखनपुर पुलिस के थाना प्रभारी भरत शर्मा, डी.एस.पी. के.डी. भगत मौके पर पहुंचे। मौके पर पंजाब पुलिस का इंस्पैक्टर भी मौजूद था।जिसके साथ थाना प्रभारी और डी.एस.पी. की तीखी बहस भी हुई लेकिन तब तक खेप पंजाब ले जाई जा चुकी थी।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार पड़ोसी राज्य पंजाब की सुजानपुर पुलिस ने एक ट्रक भुक्की का पकड़ा था। पंजाब पुलिस को सूचना थी कि एक अन्य ट्रक लखनपुर पुलिस थाना से करीब आधा किलोमीटर दूरी पर गोल्डन गेट के समीप हाईवे किनारे खड़ा है और उसमें भुक्की की खेप है। सूचना के आधार पर सुजानपुर पुलिस जम्मू-कश्मीर की हद में दाखिल हो गई। यही नहीं बिना लखनपुर पुलिस को सूचित किए ही पंजाब पुलिस ने ट्रक से भुक्की से भरे बैग बरामद करना शुरू कर दिए।

पंजाब पुलिस भुक्की को पंजाब ले गई
आनन-फानन में पंजाब पुलिस की इस कार्रवाई में भुक्की की खेप पंजाब तक लेकर जाने के लिए एक निजी वाहन का इस्तेमाल किया गया। सफेद रंग की कार (पी.बी.06 ए.सी.-5280) पर पंजाब पुलिस की टीम ने भुक्की के बैग लादना शुरू कर दिए। हालांकि इस कार्रवाई को मीडिया कर्मियों ने कैमरे में कैद किया लेकिन पंजाब पुलिस की टीम ने मीडिया कर्मियों को भी कैमरे बंद करने को लेकर दबाव बनाया। पंजाब पुलिस की टीम आधा दर्जन से अधिक बैग भुक्की के कार में डालकर पंजाब की ओर ले गई।

लखनपुर पुलिस की किरकिरी
लखनपुर पुलिस ने सुजानपुर पुलिस की टीम को लखनपुर थाना में आने को कहा। सुजानपुर पुलिस की टीम लखनपुर थाना के बाहर तक गई लेकिन टीम थाना के भीतर नहीं गई। बाद में सुजानपुर पुलिस की टीम पंजाब चली गई। इस पूरे हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद उच्च स्तर के अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद लखनपुर थाना क्षेत्र से पंजाब पुलिस द्वारा बरामद की गई भुक्की की खेप को लखनपुर थाना की गाड़ी से लखनपुर पुलिस थाना में पहुंचाया गया। पंजाब पुलिस की इस तरह की सीधी कार्रवाई से चर्चाओं का बाजार तो गर्म है साथ ही लखनपुर पुलिस की किरकिरी भी हो रही है।  

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!