बीते छह माह से नही मिला वेतन, गुस्साए शिक्षकों ने किया धरना प्रदर्शन

Edited By rajesh kumar,Updated: 17 Oct, 2019 07:33 PM

salary was not received last six months angry teachers staged sit in

वीरवार को पिछले छह महीनों से वेतन न मिलने से गुस्साए शिक्षा विभाग में तैनात रेहबरे तालीम शिक्षकों ने नगर मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर धरना दिया। इस दौरान उन्होंने अपनी मांगों के हक में जोरदार नारेबाजी भी की..

पुंछ(धनुज शर्मा): वीरवार को पिछले छह महीनों से वेतन न मिलने से गुस्साए शिक्षा विभाग में तैनात रेहबरे तालीम शिक्षकों ने नगर मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने अपनी मांगों के हक में जोरदार नारेबाजी भी की।

PunjabKesari

प्रदर्शनकारियों ने राज्यपाल और शिक्षा अधिकारियों से गुहार लगाई कि उनका सारा बकाया वेतन जल्दी जारी किया जाए ताकि वह दिवाली का त्योहार अच्छी तरह से मना सकें। क्योंकि बिना वेतन के हमने ईद और रक्षाबंधन तो मना लिया है लेकिन अब बिना वेतन के न तो हमारे परिवार पल पा रहे हैं, न ही स्कूलों में मिड डे मील ही चल पा रहा है, न ही हम बच्चों की पढ़ाई करा पा रहे हैं।

PunjabKesari

आज सुबह दस बजे नगर स्थित मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर बड़ी संख्या में रेहबरे तालीम शिक्षक संगठन के राज्य सचिव नजम उल जाफरी की अगुवाई में एकत्र हुए और अपनी छह महीने का बकाया वेतन जारी करने की मांग को लेकर धरना देकर प्रदर्शन किया।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!