ताजा बर्फबारी के बाद श्रीनगर-लेह राजमार्ग फिर बंद, 24 घंटे में और बर्फबारी की संभावना

Edited By rajesh kumar,Updated: 27 Nov, 2019 07:00 PM

srinagar leh highway closed again after fresh snowfall route open after 6 days

केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख को कश्मीर घाटी से जोड़ने वाली एकमात्र सड़क श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग को बुधवार सुबह हुई ताजा बफर्बारी के बाद यातायात के लिए दोबारा बंद कर दिया गया। इससे पहले राजमार्ग पर फंसे हुए वाहनों को निकालने के बाद मंगलवार को छह...

श्रीनगर: केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख को कश्मीर घाटी से जोड़ने वाली एकमात्र सड़क श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग को बुधवार सुबह हुई ताजा बफर्बारी के बाद यातायात के लिए दोबारा बंद कर दिया गया। इससे पहले राजमार्ग पर फंसे हुए वाहनों को निकालने के बाद मंगलवार को छह दिनों के बाद राजमार्ग को यातायात के लिए खोला गया था, लेकिन सोनमर्ग और जोजिला दर्रे के नजदीक आज तड़के हुई ताजा बफर्बारी के कारण सड़कों पर फिसलन जैसी स्थिति बन गई जिसे देखते हुए दोनों ओर से यातायात स्थगित कर दिया गया। 

PunjabKesari

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान और बफर्बारी होने की आशंका जताई है। इसके अलावा हिमस्खलन की भी चेतावनी दी गई है। राजमार्ग पर जमा बर्फ हटाने के बाद ही वाहनों की आवाजाही की अनुमति दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि लद्दाख को कश्मीर घाटी से जोड़ने वाले राजमार्ग को आम तौर पर सर्दियों के मौसम में बफर्बारी के कारण प्रत्येक वर्ष एक नवंबर से बंद कर दिया जाता है।

PunjabKesari

पिछले कुछ वर्षों से स्थानीय प्रशासन और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) जैसी विभिन्न एजेंसियां सड़कों पर जमा बर्फ हटाने के काम में जुटी हुई है। केन्द्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद-370 और अनुच्छेद-35ए को निरस्त करने और उसे दो केन्द्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने का फैसला किया था। लद्दाख के केन्द्र शासित प्रदेश बनने के बाद राजमार्ग को खोलने का निर्णय स्थानीय प्रशासन की ओर से लिया जाएगा। 

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!