चोर गिरोह का भंडाफोड़: 6 सदस्यों सहित लाखों का सामान बरामद

Edited By rajesh kumar,Updated: 11 Jan, 2020 02:39 PM

thief gang busted millions recovered including 6 members

राजौरी पुलिस को आज तब भारी सफलता मिली, जब उनके द्वारा चोरों के गिरोह का भंडाफोड़ कर उनके सरगना के साथ 6 चोरों को गिरफ्तार कर लाखों का चोरी का सामान बरामद किया गया। एस.एस.पी. राजौरी युगल मन्हास ने जानकारी देते हुए बताया कि डी.एस.पी. मुख्यालय सुरिंद्र...

राजौरी(अमीश): राजौरी पुलिस को आज तब भारी सफलता मिली, जब उनके द्वारा चोरों के गिरोह का भंडाफोड़ कर उनके सरगना के साथ 6 चोरों को गिरफ्तार कर लाखों का चोरी का सामान बरामद किया गया। एस.एस.पी. राजौरी युगल मन्हास ने जानकारी देते हुए बताया कि डी.एस.पी. मुख्यालय सुरिंद्र कडियार की निगरानी में एक जांच टीम का गठन किया गया है, जिसकी अध्यक्षता एस.एच.ओ. राजौरी समीर जिलानी द्वारा की गई।

PunjabKesari

इस दौरान शहर व शहर के आस-पास हुई चोरी की विभिन्न वारदातों के बारे में जांच की गई तथा इस मामले में काफी संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई। खुफिया तंत्र और विभिन्न सूत्रों से जानकारी हासिल कर 6 चोरों के बारे में पता लगाया गया, जो इन सभी चोरी की वारदातों में शामिल थे। इसके उपरांत विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई व रात के समय राजौरी पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर नाके लगाकर जांच के दौरान 6 चोर गिरफ्तार किए गए, जो पिछले एक साल से शहर में चोरियां कर रहे थे। इसके साथ ही उक्त चोरों की गैंग का भंडाफोड़ होने के बाद बहुत-सी चोरियों के मामले राजौरी पुलिस द्वारा सुलझा लिए गए हैं। 

PunjabKesari

इन चोरों की पहचान जाहिर अब्बास उर्फ बिल्ला पुत्र मोहम्मद लतीफ निवासी चिंघस जिला राजौरी, बलबीर सिंह पुत्र सुखचैन सिंह निवासी डंणीधार राजौरी, मुजफ्फर हुसैन पुत्र मोहम्मद रशीद निवासी डंणीधार राजौरी, मोहम्मद शहथाव पुत्र राज मोहम्मद निवासी जवाहर नगर राजौरी, तारिक अजीज पुत्र मोहम्मद मखना निवासी जवाहर नगर राजौरी व बलदेव पुत्र कमलेश निवासी बिहार मौजूदा समय सैलानी पुल राजौरी के रूप में की गई है। एस.एस.पी. राजौरी द्वारा बताया गया कि इन सभी 6 चोरों को हिरासत में लिए जाने के उपरांत 7 चोरी के मामले हल किए गए हैं। पहले मामले में 5 हजार के सिक्के आरोपियों से बरामद किए गए। अभी तक इस गिरोह से 31 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप, 1 कैमरा, 1 स्पीकर, 3 मोटरसाइकिल जिनकी कीमत 4 लाख रुपए है, बरामद कर लिए गए हैं व इन चोरों से गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि इन आरोपियों से अन्य चोरी की वारदातों के बारे में पता चल सके। 

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!