बिश्नोह में लगा नया ट्रांसफार्मर, दूर होगी बिजली की किल्लत

Edited By rajesh kumar,Updated: 18 Oct, 2019 07:23 PM

transformer installed bishnoi power shortage will be overcome

कस्बा बिश्नाह एवं आसपास के विभिन्न गांवों में अक्सर बिजली की किल्लत के कारण अक्सर हाजारों बार धरने- प्रदर्शन हो चुके हैं। जिसकी बजह से कई बार संघर्ष भी देखने को मिले, जिस पर बिजली की किल्लत को दूर करने के उद्देश्य से प्रशासन ने बिश्नोह में 10...

बिश्नोह: कस्बा बिश्नाह एवं आसपास के विभिन्न गांवों में अक्सर बिजली की किल्लत के कारण अक्सर हाजारों बार धरने- प्रदर्शन हो चुके हैं। जिसकी बजह से कई बार संघर्ष भी देखने को मिले, जिस पर बिजली की किल्लत को दूर करने के उद्देश्य से प्रशासन ने बिश्नोह में 10 एम.वी.ए. का एक और नया बिजली ट्रांसफार्मर लगा दिया, जिसके लगने पर लोगों ने खुशी का इजहार किया।

PunjabKesari

बिजली ट्रांसफार्मर लेकर आई टीम का स्वागत करने के लिए नगरपालिका अध्यक्ष राजन शर्मा अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहंचे व जें.ई. आर.पी. शर्मा से मिलकर बातचीत की। शर्मा ने कहा कि बिश्नोह में बिजली संकट इतना गहराया हुआ था कि दिन में 18 से 20 घंटे की कटौती होती थी और लोग इतने दुखी थे कि अपने निजी जैनरेटर सैट रखने को मजबूर हो चुके थे।

PunjabKesari

लेकिन पिछले दिनों पूर्व विधायक अश्वनी कुमार शर्मा की अध्य़क्षता में सांसद जुगल किशोर शर्मा व चीफ इंजीनियर से मुलाकात कर इस परेशानी के बारे में अवगत करवाया गया था। जिन्होंने आश्वासन दिया था कि बिश्नोह एवं अर्निया क्षेत्र के गांव पुआल में भी 10 एम.वी.ए. का ट्रासफार्मर लगाया जाएगा। इस मौके पर नगरपालिका के उपाध्यक्ष जय भारती, पार्षद रमेश लाल, पार्षद साहिल गुप्ता, सन्नी गुप्ता, राम लाल, पूर्ण चंद सहित कई अन्य लोग मौजदू थे।

 

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!