मनचलों से परेशान छात्राओं ने एसएसपी से लगाई गुहार, स्कूल में सुरक्षा देने की मांग

Edited By rajesh kumar,Updated: 15 Nov, 2019 05:28 PM

troubled incidents girl students ssp demand security in school

गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल के बाहर स्कूल के खुलने और छुट्टी के समय युवाओं के मंडराने से परेशान छात्राओं ने जिला पुलिस प्रमुख से इसकी शिकायत की है। जिला प्रमुख श्रीधर पाटिल से छात्राओंने गुहार लगाते हुए कहा कि स्कूल के खुलने और छुट्टी के समय पुलिस...

कठुआ(अजय सिंह): गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल के बाहर स्कूल के खुलने और छुट्टी के समय युवाओं के मंडराने से परेशान छात्राओं ने जिला पुलिस प्रमुख से इसकी शिकायत की। जिला प्रमुख श्रीधर पाटिल से छात्राओं ने गुहार लगाते हुए कहा कि स्कूल के खुलने और छुट्टी के समय पुलिस कर्मियों को वहां तैनात किया जाए, ताकि आवारा घूमने वाले युवाओं से उन्हें होने वाली परेशानियों से निजात मिल सके।
 

PunjabKesari

छात्राओं का प्रतिनिधिमंडल आज जिला पुलिस प्रमुख श्रीधर पाटिल से मिलने पहुंचा और उन्होंने बताया कि उन्हें स्कूल आने जाने में किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पुलिस प्रमुख ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि इस पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी कार्यालय में प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे सक्षम कौशल, सुनेना, मानसी, हेम लता, नेहा, मयंक अग्रवाल ने कहा कि पिछले काफी समय से स्कूल के बाहर छात्राओं के साथ कुछ शरारती तत्वों द्वारा छेड़खानी की जा रही है। 

PunjabKesari

उन्होनें ने कहा कि इस मामले को लेकर छात्राओं ने स्कूल प्रबंधक से भी बात की। इसके चलते लड़कों के हौसले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में एक युवक ने लड़की का बैग छीन लिया, जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस ने इस पर कोई भी कार्रवाई नही की। इसे लेकर स्कूल के विद्यार्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल एसएसपी श्रीधर पाटील से मिलकर जानकारी दी और पुलिस प्रशासन से मांग की कि इन शरारती तत्वों के साथ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और स्कूल के बाहर दो से तीन पुलिसकर्मी नियुक्त किए जाएं, ताकि स्कूल में आने वाली छात्राओं के साथ दोबारा ऐसी घटना न घटे।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!