एक के बाद एक हत्याओं से दहशत में घाटी, ट्रक ड्राइवर बोले- नौकरी से ज्यादा जिंदगी जरूरी

Edited By rajesh kumar,Updated: 17 Oct, 2019 03:52 PM

valley panic murders another truck driver more life than job necessary

घाटी में एक के बाद एक हो रही हत्याओं से व्यापारियों और वहां काम करने वाले मजदूरों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं बाहरी राज्यों से आने वाले ट्रक ड्राइवर बिना फलों की खेप उठाए ही घाटी से वापस जा रहे हैं..

श्रीनगर: घाटी में एक के बाद एक हो रही हत्याओं से व्यापारियों और वहां काम करने वाले मजदूरों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं बाहरी राज्यों से आने वाले ट्रक ड्राइवर बिना फलों की खेप उठाए ही घाटी से वापस जा रहे हैं। ट्रक ड्राइवरों का कहना है कि जान से बढ़कर कुछ भी नहीं है, नौकरी भी नहीं। इस बारे में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घाटी में व्यापार को ठप्प करने के तहत यह साजिशें की जा रही हैं।

PunjabKesari

गौरतलब है कि बुधवार को आतंकियों ने पंजाब के एक सेब व्यापारी और काकापोरा इलाके के नकोमा गांव में ईंट भट्टे का काम करने वाले छत्तीसगढ के मजदूर की हत्या की थी। वही इससे पहले सोमवार को राजस्थान के ट्रक ड्राइवर शरीफ खान को गोली मारकर हत्या कर दी थी। एक के बाद एक हुई इन तीन हत्याओं से ट्रक ड्राइवर काफी डरे हुए हैं। कश्मीर के फल उत्पादकों के अनुसार लगातार हो रही इन हत्याओं से ड्राइवरों के मन में डर का माहौल बना हुआ है, जोकि कश्मीर के सेबों को दूसरे राज्यों के हिस्सों में बेचते हैं।

PunjabKesari

'मैं तुरंत कश्मीर छोड़ कर जा रहा हूं'
राजस्थान के कोटा जिले से एक ट्रक ड्राइवर घाटी में सेबों के पेटियां लेने के लिए कश्मीर जा रहे थे लेकिन बीच रास्ते में बुधवार को हुई मौत की खबर मिलते ही बोले, मैं तुरंत कश्मीर छोड़ कर जा रहा हूं। किसी के जीवन से ज्यादा नौकरी जुरूरी नही हैं। एक अन्य ड्राइवर ने बताया कि वह भी दूसरे राज्य से यहां कश्मीर से फलों की खेप ले जाने के लिए आए थे लेकिन एक के बाद एक हो रही घटनाओं से अब वह यहां एक भी दिन नहीं रुकना चाहते। उन्होंने बताया कि हम अपने परिवारों को पीछे छोड़कर आए हैं जो काफी परेशान हैं। आज अगर मेरा ट्रक लोड़ नहीं हुआ तो मै यहां ज्यादा नहीं रुकूंगा।

PunjabKesari

शोपियां के फल उत्पादक खुर्शीद अहमद ने बताया कि आतंकी संगठन कश्मीर में किसी भी हालात में शांति बहाली नहीं चाहते हैं। उनके अनुसार सेबों के व्यापार को ढप्प करने के उद्देश्य के तहत इस तरह की घटनाओं का अंजाम दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे सेबों की पैदावार के लिए 5 अगस्त से पहले ही एडंवास मिल गया था लेकिन मैंने जैसे ही खेप भेजने की तैयारी की तो यह सब हो गया। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 के अधिकतर प्रावधान हटाए जाने के बाद दहशतगर्द बाहर से आए व्यापारियों को निशाना बनाकर घाटी की शांति-व्यवस्था भंग करने की नापाक कोशिश कर रहे हैं।





 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!