साल 2016 मूलांक “8” वालों के लिए जीवन का सबसे सुनहरा समय, पूरा आनंद उठाएं

Edited By ,Updated: 29 Dec, 2015 03:57 PM

radix 8

अंकशास्त्र में मूलांक “8” को शनि का अंक माना जाता है। मूलांक “8” को मृत्यु, कष्ट, कार्य क्षमता, कर्मठता, दुर्भाग्य, बाधाओं, इस्पात का प्रतीक माना जाता है। अंकशास्त्र के सिद्धांतानुसार जिन लोगों की जन्म तारीख 8, 17 अथव 26 को है उनका मूलांक “8” है।...

अंकशास्त्र में मूलांक “8” को शनि का अंक माना जाता है। मूलांक “8” को मृत्यु, कष्ट, कार्य क्षमता, कर्मठता, दुर्भाग्य, बाधाओं, इस्पात का प्रतीक माना जाता है। अंकशास्त्र के सिद्धांतानुसार जिन लोगों की जन्म तारीख 8, 17 अथव 26 को है उनका मूलांक “8” है। साल 2016 का तत्व अंक "7" है और समग्र अंक "9" है और इस लिहाज से साल 2016 केतू व मंगल प्रधान है। अंकज्योतिष के अनुसार दिनांक 01.01.16 को रात्रि 12 की कुंडली के अनुसार केतू उच्च राशि मीन में और मंगल शुक्र की राशि तुला में गोचर कर रहे हैं। साल 2016 में आपका मूलांक स्वामी शनि का केतू से पंचम और मंगल से बारहवां संबंध बना रहा है। अंकशास्त्र की अष्टमंगलम तकनीक के अनुसार साल 2016 में मूलांक “8” के मूलांक "7" से सम व मूलांक "9" से शत्रुता रहेगी। नैसर्गिक दृष्टिकोण से शनि की केतू से मित्रता और मंगल व शत्रुता रहेगी। ज्योतिष मैत्री सारिणी अनुसार शनि की मंगल से शत्रुता और केतू से मैत्री संबंध रहेंगे। आएं जानते हैं साल 2016 मूलांक “6” के लिए कैसा रहने जा रहा है।

लाइफ: आपके व्यवहार में सेवा-भाव छुपा है परंतु आप छोटी-छोटी बातों को लेकर निराश हो जाते हैं। इस साल आपको चाहिए की आप एकांत से बचें क्योंकि एकांत प्रिय होने के कारण आपका मन दुखी रह सकता है। निराशा की भावनाओं के कारण आप कुछ गलत कर सकते हैं तो इस साल आपको चाहिए की आप प्रसन्न रहें, वही काम करे जिसे करने पर आपको ख़ुशी मिलती है। आप प्रकृति से ही वाणी कुशल व तर्कशास्त्री हैं। अतः इस साल पॉज़िटिव रूख़ अपनाएं व अपने जीवन को नई दिशा देने की कोशिश करें। साल 2016 आपके लिए अच्छा रहेगा। इस साल आपको जीवन का पूरा आनंद मिलेगा। तो इस साल एक नीति आपनाएं सुने सबकी और करें अपने मन की। इसे आपनाएं और लाइफ से सारी परेशानियां दूर भगाएं।

सक्सेस: आपको लाइफ में मुश्किलों से जुझना पड़ता है। प्रोब्लेंस से जूझते हुए सक्सेस हासिल करना आपकी आदत बन गई है। इस साल आपको स्वयं में कॉन्फिडेंस जगाने की जरुरत है। बीते समय में स्वयं को तनाव मुक्त रखने हेतु आपने बहुत कोशिश की है। तो इस साल बेहतर रहेगा की आप आपने काम व कार्यक्षमता के बीच बैलेंस बनाकर चलें। आप असफलताओं से घबराए बिना जीवन में धीरे-धीरे उन्नति पाते हैं। तो इस साल अपना पूरा ध्यान काम धंधे में लगाएं, फिजूल की बातें न सोचकर कड़ी मेहनत करें। आप महत्वाकांक्षी हैं व सफलता हेतु सदैव तत्पर रहते हैं। तो इस साल अपने कार्य पूर्ण चेतना शक्ति द्वारा करते हुए ज़िम्मेदारी से निभाएं। अगर इस साल आप सही कार्य प्रणाली चुन लें तो सफलता आपके कदम चूमेगी। 

लव: आप एकांत प्रिय व अंतर्मुखी हैं और अक्सर लोग आपको रुखा व कठोर समझते हैं। आप दिखावों से दूर रहते हैं। आप किसी भी प्रकार का बाहरी आड़ंबर पसंद नहीं करते हैं परंतु आपके कठोर चेहरे के पीछे एक मासूम दिल भी छुपा है जो किसी का प्यार पाना चाहता है। तो इस साल आपके लिए सुनहरा मौका है जीवन में खुशी पाने का और किसी का सच्चा प्यार पाने का। इस लिए खुलकर जीएं, अपने परिवार वालों के साथ समय बिताएं, कंही घुमने फिरने जाएं, कुल मिलाकर ज़िन्दगी को खुलकर जीएं। इस बात का ध्यान रखें की बीता हुआ कल कभी वापस नहीं आता। यह साल लव और रोमांस के लिहाज से जीवन का सबसे सुनहरा समय है। प्यार और परिवार बढ़ाने के लिए इस सुनहरी मौके का पूरा लाभ उठाए।

आचार्य कमल नंदलाल

ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com

 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!