1700 करोड़ रुपए के 2 रक्षा सौदों को मंजूरी

Edited By Punjab Kesari,Updated: 03 Jan, 2018 05:25 AM

2 defense deals worth 1700 crores approved

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने करीब 1700 करोड़ रुपए के 2 रक्षा सौदों को आज मंजूरी दी जिनमें वायु सेना के लिए लक्ष्य निर्देशित बम और बराक मिसाइलों की खरीद शामिल है। एक महत्वपूर्ण सौदे में रूस से 240 लक्ष्य निर्देशित बमों की खरीद को हरी झंडी दिखाई गई...

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने करीब 1700 करोड़ रुपए के 2 रक्षा सौदों को मंगलवार को मंजूरी दी जिनमें वायु सेना के लिए लक्ष्य निर्देशित बम और बराक मिसाइलों की खरीद शामिल है। एक महत्वपूर्ण सौदे में रूस से 240 लक्ष्य निर्देशित बमों की खरीद को हरी झंडी दिखाई गई है जिस पर 1254 करोड़ रुपए की लागत आएगी। 

वायु सेना लंबे समय से इस तरह के बमों की कमी से जूझ रही थी और ये बम मिलने के बाद उसकी मारक क्षमता काफी हद तक बढ़ जाएगी। दूसरे सौदे में इसराईल की मैसर्स राफेल एडवांस डिफैंस सिस्टम लिमिटेड से 131 बराक मिसाइलें खरीदी जाएंगी। इनकी खरीद पर 460 करोड़ रुपए की लागत आएगी।  

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!