31 दिसंबर की रात नौ बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर नहीं निकल सकेंगे यात्री

Edited By Punjab Kesari,Updated: 30 Dec, 2017 01:01 AM

after nine o  clock  passengers can not get out of rajiv chowk metro station

दिल्ली पुलिस की ओर से जारी एक परामर्श के मुताबिक आगामी 31 दिसंबर की रात नौ बजे के बाद यात्री राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर नहीं निकल सकेंगे। दिल्ली मेट्रो ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। यह परामर्श इसलिए जारी किया गया है ताकि नए ...

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की ओर से जारी एक परामर्श के मुताबिक आगामी 31 दिसंबर की रात नौ बजे के बाद यात्री राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर नहीं निकल सकेंगे। दिल्ली मेट्रो ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। यह परामर्श इसलिए जारी किया गया है ताकि नए साल के जश्न के दौरान मध्य दिल्ली में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में अधिकारियों को सहूलियत हो।

डीएमआरसी ने एक बयान में कहा, ‘‘दिल्ली पुलिस के अधिकारियों की सलाह के अनुसार, नए साल की पूर्व संध्या यानी 31 दिसंबर की रात नौ बजे के बाद यात्रियों को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी।’’

बयान के मुताबिक, ‘‘बहरहाल, यात्रियों को नौ बजे के बाद ट्रेनों में चढऩे के लिए ‘एफ’ और ‘बी’ ब्लॉक की तरफ के गेटों से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन में प्रवेश की अनुमति होगी।’’ ट्रेन सेवाएं जारी रहने तक राजीव चौक स्टेशन पर हुडा-सिटी सेंटर-समयपुर बादली लाइन और द्वारका सेक्टर21 - नोएडा सिटी सेंटर / वैशाली लाइन के लिए ट्रेन बदलने की सुविधा जारी रहेगी। अन्य मेट्रो स्टेशनों पर सेवाएं सामान्य रूप से जारी रहेंगी। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!